India Vs West Indies 2nd ODI Online Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों सीरीज का दूसरा मैच 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जाएगा. गुयाना में खेलेगा पहला एकदिवसीय मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका जिसे रद्द करना पड़ा. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देने उतरेगी. वहीं टी20 में भारत के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद कैरेबियाई टीम इस मैच में अपनी खोई प्रतिष्ठा वापस पाने की जद्दोजहद करेगी.
पोर्ट ऑफ स्पेन. इन दोनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला त्रिनिडाड के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. जो टीम इस मैच को जीत लेगी उसकी सीरीज जीतने की संभावना बढ़ जाएगी. 8 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया वनडे मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका और उसे रद्द कर दिया गया. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
11 अगस्त को जब भारतीय टीम कैरेबियन टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा जीत का होगा. वहीं भारत के हाथों टी20 सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की टीम भी इस मैच को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जो टीम इस दूसरे वनडे मैच को जीतेगी कम से कम वह सीरीज नहीं हारेगी. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया युवा जोश से लबरेज है. वहीं कैरेबियन टीम टी20 सीरीज के दौरान भारत के खिलाफ जूझती नजर आई.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच त्रिनिडाड के पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इस मैच में कैरेबियन टीम जीत हासिल कर सीरीज सुरक्षित करना चाहेगी.
कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा एकदिवसीय मुकाबला?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच 11 अगस्त को खेला जाएाग. दोनों टीमों के बीच ये मकुाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया इस मैच में कैरेबियन टीम को पटखनी देने की पुरजोर कोशिश करेगी.
किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज के दूसरे मैच का लाइव प्रसारण Sony Ten 1, Sony Ten 3, DD Sports पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony LIV पर उपलब्ध रहेगी.
भारत की वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, खलील अहमद, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जेडजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज की वनडे टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियान एलन, कॉर्लोस ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, रॉस्टन चेस, शेल्डन कॉट्रेल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, इविन लुइस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केमार रोच, ओशाने थॉमस