एंटीगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 अगस्त से खेला जाएगा. दोनों टीम के बीच ये मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम नॉर्थ साउंड एंटीगा में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज को टी20 और वनडे सीरीज में हराने बाद टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को टेस्ट सीरीज में भी हराने के लिए कमर कस ली है. टीम इडंडिया के इसलिए भी हौंसले और बुलंद हैं क्योंकि भारतीय टीम 2006 लेकर अब तक वेस्टइंडीज की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. भारतीय टीम साल 2002 में आखिरी बार कैरेबियन धरती पर टेस्ट सीरीज हारी थी. लेकिन इस बार ऐसा माना जा रहा है कि कैरेबियन टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी. वेस्टइंडीज ने अपनी धरती पर इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराकर ये साबित कर दिया है कि उनके घरेलू मैदान पर किसी भी टीम को टेस्ट मैचों में पार पाना आसान नहीं है. आइए हम आपको दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस मामले में कैरेबियन टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ी है. अब तक दोनों देशों के बीच 96 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें वेस्टइंडीज ने 30 टेस्ट मैच जीते हैं वहीं भारत सिर्फ 20 टेस्ट मैच जीत सका है. इस दौरान दोनों देशों के बीच 46 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. इन आंकड़ों से पता चलता है कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज के आगे संघर्ष करती रही है.
भारत की टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, उमेश यादव
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), अजिक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डारेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रॉस्टन चेस, राहकीम कॉर्नवाल, शेन डोवरिच, शेनन गेब्रिएल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच
पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, डारेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, रॉस्टन चेस, राहकीम कॉर्नवाल, केमार रोच, शेनन गेब्रिएल, कीमो पॉल
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…