India Vs West Indies 1st Test Match Weather Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त गुरवार से शुरू हो रहा है. इस टेस्ट को लेकर क्रिकेट फैन्स खासा उत्साहित हैं. सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम नॉर्थ साउंड एंटीगा में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश बाधा डाल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक एंटीगा में दिन धूप रहेगी लेकिन बीच बीच में बारिश आने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक वीकेंड पर भी बारिश हो सकती हैं.
एंटीगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज 22 अगस्त को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम नॉर्थ साउंड एंटीगा में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच को लेकर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने टी20 और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को शिकस्त दी थी. इस मैच का क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज की तरह वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में भी मात देगी. लेकिन वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में बारिश खलल डाल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर क्रिकेट फैन्स का मजा किरकिरा होगा. एंटीगा मौसम विभाग के मुताबिक दिन में बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है.
एंटीगा के मौसम की बात की जाए तो आज 30 सेंटीग्रेट तापमान रह सकता है. दिन धूप खिली रहेगी लेकिन बीच बीच में बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. ह्यूमीडिटी 75 फीसदी रहने का अनुमान हैं वहीं 23 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि वीकेंड पर भी बारिश हो सकती है. कुल मिलाकर पांच दिन तक खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में बारिश का साया हमेशा बना रहेगा.
https://youtu.be/bn6tWxRms60
टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा बारिश से प्रभावित रहा है. दोनों देशों के बीच खेली गई टी20 सीरीज के दौरान भी बारिश हुई. वहीं वनडे सीरीज के दौरान पहले वनडे मैच में सिर्फ 13 ओवर का ही खेल हो पाया था. तीसरे वनडे मैच भी बारिश से प्रभावित रहा. जिसमें हार जीत का फैसला डकवर्थ लुइस के जरिए हुआ.
टेस्ट मैचों भारत के खिलाफ अगर वेस्टइंडीज का ओवर ऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो कैरेबियन टीम भारत पर भारी पड़ी है. अब दोनें देशों के बीच कुल मिलाकर 96 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें 30 टेस्ट मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं जबकि भारतीय टीम को 20 मैचों में सफलता मिली हैं. खास बात ये है कि भारत साल 2006 से कैरेबियन धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. भारत वेस्टइंडीज की धरती पर अंतिम पर साल 2002 में टेस्ट सीरीज हारा था.
https://youtu.be/_isSycAac1E