एंटीगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम नॉर्थ साउंड एंटीगा में खेला जा रहा है. इस पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीतकर पर फील्डिंग करने का फैसल किया है. हालांकि भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई है. टीम इंडिया के 25 रन पर तीन विकेट गिर गए हैं. आउट होने वाले खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और खुद कप्तान विराट कोहली शामिल हैं. टीम इंडिया के ये तीन बहुमूल्य विकेट गिरने के बाद भारत दबाव में हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस मैच में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी लग रहा है. लेकिन ये भी कहा जाता है कि क्रिकेट में अंतिम गेंद फेंकने तक कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती.
टेस्ट मैच के पहले दिन शुरुआती समय में भले ही टीम इंडिया बैक फुट पर नजर आ रही हो लेकिन विराट कोहली टेस्ट मैचों में हमेशा भारत के लिए लकी साबित होते हैं. रिकॉर्ड पर नजर डालें तो विराट कोहली ने 27 टेस्ट मैचों में पहले बैटिंग की है जिनमें भारत को 21 मैचों में जीत मिली है. सिर्फ एक टेस्ट मैच ऐसा रहा जिसमें विराट ने पहले बैटिंग की और वो मैच टीम इंडिया हार गई. इसके अलावा 5 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. इस तरह कहा जा सकता है कि भारत आने वाले समय में कैरेबियन टीम पर पलटवार कर सकता है.
कैरेबियन धरती पर पिछले 12 वर्षों से टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत वेस्टइंडीज की धरती पर साल 2006 से लेकर अब तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. भारत आखिरी बार वेस्टइंडीज में साल 2002 में टेस्ट सीरीज हारा था. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से और तीने वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा चुकी है. टी20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…