India Vs West Indies 1st Test Match Day 3: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटीगा में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कैरेबियन टीम ने अपनी पहली पारी में 222 रनों पर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अधिक 48 रन रॉस्टन चेस ने बनाए. उनके अलावा कप्तान जेसन होल्डर के बल्ले से 39 रनों की पारी निकली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मध्यक्रम में कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक न सका. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट इशांत शर्मा ने लिए. भारत ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे. भारत को पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज पर 75 रनों की बढ़त मिली है. दूसरी पारी में भारत ने चायकाल तक 98 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. मंयक अग्रवाल, के एल राहुल और चेतेश्वर पुजारा वापस पवेलियन लौट चुके हैं. कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अंजिक्य रहाणे क्रीज पर जमे हुए हैं.
एंटीगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटीगा में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कैरेबियन टीम ने अपनी पहली पारी में 222 रनों पर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अधिक 48 रन रॉस्टन चेस ने बनाए. उनके अलावा कप्तान जेसन होल्डर के बल्ले से 39 रनों की पारी निकली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मध्यक्रम में कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक न सका. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट इशांत शर्मा ने लिए. भारत ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे. भारत को पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज पर 75 रनों की बढ़त मिली है. दूसरी पारी में भारत ने चायकाल तक 98 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. मंयक अग्रवाल, के एल राहुल और चेतेश्वर पुजारा वापस पवेलियन लौट चुके हैं. कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अंजिक्य रहाणे क्रीज पर जमे हुए हैं.
टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने 189 रन 8 विकेट से आगे खेलना शुरू किया. दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज कप्तान जेसन होल्डर और मिगुएल कमिंस ने वेस्टइंडीज की पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों खिलाड़ियों ने 41 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज की पारी को 222 रनों तक पहुंचाया. जेसन होल्डर 39 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इस दौरान कप्तान होल्डर का योगदान ज्यादा रहा. 41 रनों की भागीदारी में जेसन होल्डर का योगदान 39 रन रहा. खास बात ये रही कि मिगुएल कमिंस ने 45 गेंदे को सामना किया और वह खाता नहीं खोल पाए.
That's the end of the West Indies innings.
Miguel Cummins falls for a 45-ball duck and the hosts finish on 222, trailing India by 75 runs. No wickets for him today but Ishant Sharma led the way for the visitors, taking 5/43.#WIvIND LIVE 👇https://t.co/egvDo7fncD pic.twitter.com/44kWVooyJZ
— ICC (@ICC) August 24, 2019
इससे पहले दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 189 रन बनाए थे. एक समय ऐसा लगा रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी. टेस्ट मैच के दूसरे दिन इशांत शर्मा के आगे कैरेबियन बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. इशांत ने खतरनाक बॉलिंग करते हुए वेस्टइंडीज के 5 विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि 1 विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला.
जब भारतीय टीम दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरेगी तो उसके सामने संभलकर खेलने की जिम्मेदारी होगी. भारत पहली पारी की गलतियों से सबक लेना चाहेगा. वहीं पहली इनिंग्स में अपने प्रदर्शन से निराश करने वाले भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन कर कैरेबियन टीम के आगे चुनौती पूर्ण लक्ष्य रखना चाहेेंगे. जिसे कैरेबियन टीम हासिल न कर सके.