IND 364/4, India vs West Indies, 1st Test Highlights भारत बनाम वेस्टइंडीज राजकोट टेस्ट हाइलाइट्स: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 364 रन पर 4 विकेट है. पृथ्वी शॉ ने डेब्यू मैच में शतक जमाया जबकि पुजारा 86 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान विराट कोहली 72 रन बनाकर खेेल रहे हैं.
राजकोट: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के लिए वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान जेसन होल्डर उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उनकी जगह सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने कप्तानी की. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद पहला मैच खेल रहे युवा पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला और भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया है. डेब्यू करने वाले शॉ ने मैच में अपना शतक पूरा कर लिया है. वह डेब्यू टेस्ट मैच मे शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय हो गए हैं. इसके अलावा वह सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट मैचों में शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय हैं. पुजारा ने भी इस मैच में अर्धशतक बनाया. आजिंक्य रहाणे ने 41 रनों की पारी खेली. दिन का खेल समाप्त होने तक विराट कोहली 72 और पंत 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 12 का ऐलान मैच से एक दिन पहले ही कर दिया था. पृथ्वी शॉ को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है. वह केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और मोहम्मद सिराज को बाहर रखा गया.
राजकोट के लिए अंतिम 11 खिलाड़ियों की टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), आजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ (डेब्यू), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है: जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रैथवेट, रोस्टन चेज, शेन डोविच, शाई होप, शेरमेन लुईस, केमो पॉल, कीरन पॉवेल, केमार रोच, जोमेल वार्रिकैन, शैनन गैब्रियल, जहमार हैमिल्टन, शिमरान हेटमायर.
India vs West Indies, 1st Test Score Update: