हैदराबाद. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. जहां इस मैच में दोनों टीमों का इरादा जीत का होगा वहीं ये मैच भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है. इस मैच में रोहित वो करिश्मा कर सकते हैं जो आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया. रोहित को ये इतिहास रचने के लिए सिर्फ एक छक्के की दरकार है. अगर रोहित इस टी20 इंटरनेशनल मैच में एक छक्का लगाने में सफल रहे तो वह भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में चार सौ छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. रोहित के नाम इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में 399 छक्के दर्ज हैं.
वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धांसू बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. गेल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में कुल मिलाकर 534 छक्के लगाए हैं. वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 476 छक्के दर्ज हैं. इस तरह अफरीदी सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर हैं.
टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशऩल क्रिकेट में 399 छक्के दर्ज हैं. वह सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर हैं. रोहित ने टेस्ट में 52, वनडे में 232 और टी20 इंटरनेशल में 115 छक्के लगा चुके हैं. रोहित शर्मा के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.
साल 2019 में अगर देखा जाए तो रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 20 छक्के लगाए हैं. रोहित इस साल पांच टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं रोहित 2019 में 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 18 छक्के जड़ चुके हैं. इसके अलावा साल 2019 में रोहित ने 25 वनडे मैचों में 30 छक्के लगाए हैं.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…