Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs West Indies 1st T20I: रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में एक छक्का लगाते ही बनाएंगे खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले इंडियन क्रिकेटर

India Vs West Indies 1st T20I: रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में एक छक्का लगाते ही बनाएंगे खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले इंडियन क्रिकेटर

India Vs West Indies 1st T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की शुरुआत आज से हो रही है. दोनों टीेमों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. कैरेबियन टीम का इरादा इस मैच में भारत को हराकर दो साल में पहली बार जीत दर्ज करने का होगा. वहीं भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना विनिंग ट्रैक जारी रखने चाहेगी. ये मैच भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है. रोहित अगर इस मुकाबले में एक छक्का लगाने में सफल रहे तो वह भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले चार सौ छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित के नाम इस समय इंटरनेशनल मैचों में 399 छक्के दर्ज हैं.

Advertisement
India Vs West Indies 1st T20I
  • December 6, 2019 1:17 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

हैदराबाद. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. जहां इस मैच में दोनों टीमों का इरादा जीत का होगा वहीं ये मैच भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है. इस मैच में रोहित वो करिश्मा कर सकते हैं जो आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया. रोहित को ये इतिहास रचने के लिए सिर्फ एक छक्के की दरकार है. अगर रोहित इस टी20 इंटरनेशनल मैच में एक छक्का लगाने में सफल रहे तो वह भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में चार सौ छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. रोहित के नाम इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में 399 छक्के दर्ज हैं.

वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धांसू बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. गेल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में कुल मिलाकर 534 छक्के लगाए हैं. वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 476 छक्के दर्ज हैं. इस तरह अफरीदी सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर हैं.

टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम  इंटरनेशऩल क्रिकेट में 399 छक्के दर्ज हैं. वह सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर हैं. रोहित ने टेस्ट में 52, वनडे में 232 और टी20 इंटरनेशल में 115 छक्के लगा चुके हैं. रोहित शर्मा के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.

https://youtu.be/S9Vyci7cExc

साल 2019 में अगर देखा जाए तो रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 20 छक्के लगाए हैं. रोहित इस साल पांच टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं रोहित 2019 में 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 18 छक्के जड़ चुके हैं. इसके अलावा साल 2019 में रोहित ने 25 वनडे मैचों में 30 छक्के लगाए हैं. 

India Vs West Indies 1st T20I Dream XI Prediction: भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच आज, ड्रीम इलेवन पर इस टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

India Vs West Indies 1st T20I Playing XI Prediction: हैदराबाद में खेले जाने वाले भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच में हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

India Vs West Indies 1st T20I Online Live Streaming: 6 दिसंबर को हैदराबाद में भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

https://youtu.be/t9X7NplpgMU

Tags

Advertisement