Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs West Indies 1st T20I Playing XI Prediction: हैदराबाद में खेले जाने वाले भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच में हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

India Vs West Indies 1st T20I Playing XI Prediction: हैदराबाद में खेले जाने वाले भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच में हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

India Vs West Indies 1st T20I Playing XI Prediction: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 6 दिसंबर से शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें ने पहले टी20 मुकाबले के लिए जमकर तैयारी की है. कैरेबियन टीम लंबे अरसे से भारत से टी20 मैच नहीं जीत पाई है. वेस्टइंडीज की टीम ने आखिरी बार भारत को साल 2017 में किंग्सटन में हराया था. उसके बाद से कैरेबियन टीम को भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत का इंतजार है. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम को भारत से पार पाना आसान नहीं होगा.

Advertisement
India Vs West Indies 1st T20I Playing XI Prediction
  • December 5, 2019 6:19 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

हैदराबाद. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचो की बहुत प्रतीक्षित सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज को लेकर सभी क्रिकेट फैन्स की नजरें विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया पर हैं. भारतीय क्रिकेट टीम काफी समय से बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा है. हाल ही में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच लखनऊ में खेली गई तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में कैरेबियन टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में देखना हो की सशक्त भारतीय टीम के आगे वेस्टइंडीज की टीम कैसा प्रदर्शन करेगी. आइए हम पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.

वेस्टइंडीज की टीम को टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत पर जीत दर्ज किए अरसा बीत चुका है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया साल 2017 में जीत दर्ज की थी. 9 जुलाई 2017 को दोनों टीमों के बीच जमैका में खेले गए टी20 मैच में कैरेबियन टीम ने भारत को 9 विकेट से शिकस्त दी थी. उसके बाद से लंबा वक्त बीत चुका है और वेस्टइंडीज की टीम भारत पर जीत दर्ज करने के लिए तरस रही है. पिछले कुछ समय में कैरेबियन टीम उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रही है जिसके लिए वह जानी जाती है.

भारत की टी 20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिवम दुबे , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मनीष पाडेय, ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल.

वेस्टइंडीज की टी20 टीम- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फाबियान एलन, शेल्डन कॉट्रैल, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस ,कीमो पॉल, खारे पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफाने रुदरफोर्ड, लिंडले सिमंस, हेडन वाल्श, केसरिक विलियम्स.

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लुईस, लिंडले सिमंस, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), कीमो पॉल, शेल्डन कॉट्रैल, फाबियान एलन, केसरिक विलियम्स.

India Vs West Indies 1st T20I Online Live Streaming: 6 दिसंबर को हैदराबाद में भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Bob Willis Dead: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान और फास्ट बॉलर बॉब विलिस का 70 साल की उम्र में निधन, बॉल टेम्परिंग में आ चुका है नाम

Bob Willis Dies Social Media Celeb Reaction: पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर बॉब विलिस के निधन पर BCCI चीफ सौरव गांगुली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

Tags

Advertisement