हैदराबाद. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की सीरीज 6 दिसंबर यानी आज से शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पहले टी20 मुकाबले में दोनों टीमों का इरादा मैच जीतने का होगा. वेस्टइंडीज को पटखनी देने के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मैच से पहले जमकर अभ्यास किया है. वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का कहना है कि भारत दुनिया की नंबर एक टीम है इस लिए उनका इरादा किसी एक बल्लेबाज को टारगेट करना नहीं है. पोलार्ड के इस बयान से पता चलता है कि उनके लिए टीम इंडिया का हर विकेट महत्वपूर्ण है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाले इस मैच का इंतजार क्रिकेट फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. आप भारत और कैरेबियन टीम के बीच खेले जाने वाले इस मैच में ड्रीम इलेवन चुनकर लाखों रूपये कमा सकते हैं.
ड्रीम इलेवन चुनने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है. जो ड्रीम इलेवन गेम में शामिल होना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ड्रीम इलेवन एप डाउनलोड करना होगा. भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच में अन्य मैचों की तरह ड्रीम इलेवन चुनते वक्त फीस भी पे करनी होगी. ड्रीम इलेवन में दोनों टीमों में से कुल मिलाकर 11 खिलाड़ी सिलेक्ट करने होते हैं. लेकिन एक टीम में से 7 से अधिक खिलाड़ी नहीं चुने जा सकते. इसके अलावा दोनों टीमें में से सिर्फ एक विकेटकीपर का चयन किया जाता है. वहीं बॉलर्स और ऑलराउंडर्स को भी समानुपात में चुनना पड़ता है. अगर आप के द्वारा सिलेक्ट किए गए खिलाड़ी मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो आपको ज्यादा पॉइंट्स मिलेंगे जिससे आपका स्कोर अच्छा होगा.
भारत की टी 20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिवम दुबे , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मनीष पाडेय, ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.
वेस्टइंडीज की टी20 टीम- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फाबियान एलन, शेल्डन कॉट्रैल, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस ,कीमो पॉल, खारे पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफाने रुदरफोर्ड, लिंडले सिमंस, हेडन वाल्श, केसरिक विलियम्स.
ड्रीम इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, कीरोन पोलार्ड, इविन लुइस, लिंडले सिमंस, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉट्रैल
Also Read:
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…