फ्लोरिडा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज 3 अगस्त से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड लॉडरहिल में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 सीरीज जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित करना चाहेगी. साल 2011 में टीम इंडिया ने कैरेबेयन धरती पर आखिरी बार टी20 सीरीज जीती थी. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों के इतिहास पर अगर नजर डाली जाए तो अब तक दोनों टीमों के बीच 11 टी20 मैच खेले गए हैं. टी20 मैचों के दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने के मिली हैं. इन 11 मैच में वेस्टइंडीज ने 5 और 5 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं. जबकि दोनों देशों के बीच खेले गए एक टी20 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. इन आंकड़ों से पता चलता है कि दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होता है.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 इंटरनेशनल मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 इंटरनेशनल मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश करने के इरादे से उतरेगी.
कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल 3 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 8 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
किस चैनल्स पर देखा जा सकता है भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण Sony Ten 1, Sony Ten 3 पर लाइव प्रसारण देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर उपलब्ध रहेगी.
भारत की टी 20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, खलील अहमद, दीपक चाहर, राहुल चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडेय क्रुणाल पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर.
वेस्टइंडीज की टी20 टीम- कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), एन्थोनी ब्राम्बले, जॉन कैम्पबेल, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमेयर, इविन लुइस, सुनील नरैन, कीमो पॉल, खारी पियरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…