कोलकाताः भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार को खेला जाएगा. इससे पहले खेली गई वनडे और टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के नाम रही. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी. इसके बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में भारत ने 3-1 से धूल चटाई. अब भारतीय टीम की नजर टी-20 सीरीज भी अपने नाम करने पर होगी.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इस टी-20 सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की अगुआई करते नजर आएंगे. वहीं टी-20 सीरीज में महेन्द्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया गया है. वहीं वेस्टइंडीज टीम कार्लोस ब्रेथवेट की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. इससे पहले आइए जानते हैं आप भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच को कब और कहां देख सकते हैं.
कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच?
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी-20 मैच 4 नवंबर रविवार को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा.
कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टी-20 मैच?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे शुरू होगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टी-20 मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी-20 मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स/HD पर होगा. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं. इसके साथ ही लाइव स्कोर अपडेट के लिए इनखबर के स्पोर्ट पेज https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…
रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…