हैदराबाद. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इस पहले मैच के लिए कमर कस ली है. टीम इंडिया कैरबियन टीम के खिलाफ जब मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा मैच जीतने का होगा. वहीं वेस्टइंडीज की टीम भी भारत के खिलाफ लंबे समय से टी20 मैच नहीं जीत पाई है तो इसलिए उसका पहला उद्देश्य किसी न किसी तरह से भारत को हराने का होगा. किसी मैच को पूरी तरह मुकम्मल होने में मौसम का बड़ा हाथ होता है. तो आइए जानते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज टी20 मैच के समय हैदराबाद का मौसम कैसा रहेगा.
मौमस विभाग के मुताबिक हैदराबाद में 6 दिसंबर यानी आज के दिन आसमान में धुंधली छाई रहेगी. लेकिन रात के समय मौसम साफ रहेगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार 7 बजे से शुरू होगा. मौसम विभाग ने रात के समय हैदराबाद में किसी भी तरह की बारिश होने से इनकार किया है. मौसम विभाग की माने तो रात के समय थोड़ी बहुत धुंधली छाई रहेगी.
मौसम विभाग का कहना है कि हैदराबाद में दिन के समय 26 सेंन्टीग्रेट तापमान रहेगा. इस दौरान गरज और चमक के आसार बिलकुल नहीं है. मौसम विभाग ने दिन में बारिश की संभावना से इनकार किया है. वही दिन में 7 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से लेकर 11 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलेगी. हैदराबाद में अगर रात के मौसम की बात की जाए तो मौसम खेल के अनुकूल रहेगा. रात में हैदराबाद का तापमान 15 डिग्री सेन्टीग्रेट रहेग इस दरम्यान 7 से लेकर 11 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चल सकती है.
पिछली अगर दो सीरीज में अगर देखा जाए तो कोई न कोई मैच बारिश के चलते प्रभावित रहा है. साउथ अफ्रीका जब भारत के दौरे पर आई थो तो धर्मशाला में खेला जाने वाला मैच बारिश के चलते नहीं हो सकता था. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी बारिश के चलते मैच बाधित हुए थे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी खराब मौसम के चलते टेस्ट मैच बाधित हुआ था.
Also Read:
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…