Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs West Indies 1st ODI: जब हिट मैन रोहित शर्मा ने मारा नटराज स्टाइल में छक्का, वीडियो देख दंग रह जाएंगे

India vs West Indies 1st ODI: जब हिट मैन रोहित शर्मा ने मारा नटराज स्टाइल में छक्का, वीडियो देख दंग रह जाएंगे

India vs West Indies 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शतकीय पारियां खेलीं. रोहित शर्मा ने अपनी 152 रनों की पारी के दौरान वेस्टइंडीज के बॉलर पर नटराज स्टाइल में छक्का मारा. रोहित के इस छक्के को देखकर कप्तान कोहली ने उन्हें शाबाशी दी.

Advertisement
India vs West Indies 1st ODI: Team India vice captain Rohit Sharma hit six natraj style during Ind vs WI match at Guwahati
  • October 22, 2018 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गुवाहाटी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुवाहाटी में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले एकदिवसीय मैच में 8 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज की टीम ने शिमरॉन हेटमेयर की शतकीय पारी के बदौलत 322 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारतीय क्रिकेट टीम ने 43वें ओवर में निर्धारित लक्ष्य 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलते हुए रिकॉर्ड साझेदारी की. कप्तान विराट कोहली 140 रन बनाकर आउट हुए वहीं रोहित शर्मा 152 रन बनाकर नाबाद रहे. उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक नटराज स्टाइल में दर्शनीय छक्का लगाया.

जीतने के लिए 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का पहला विकेट महज 10 रनों के स्कोर गिर गया. उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा का साथ देने मैदान पर आए इन दोनों बल्लेबाजों ने कैरेबियन टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने गुवाहाटी के बर्सपारी स्टेडियम पर चौकों और छ्क्कों की झड़ी लगा दी. आलम ये था कि इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों के आगे वेस्टइंडीज के गेंदबाज पानी भरते नजर आए. रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा छक्का लगाया जिससे टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद सहवाग की याद ताजा करा दी.

https://twitter.com/iconicdeepak/status/1054014526587314177

रोहित शर्मा 152 रनों की पारी के दौरान 15 चौके और 8 छक्के जड़े. रोहित ने अपनी पारी छक्का लगाने के लिए नटराज बन गए. उन्होंने एक पैर पर झूलते हुए गेंद को 6 रनों के बॉउंड्री से बाहर कर दिया. इस दर्शनीय छक्के को देखकर विराट कोहली दूसरे छोर से रोहित शर्मा को शाबाशी देने से नहीं रोक सके. विराट कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 36वां शतक लगाया वहीं रोहित शर्मा ने अपने एकदिवसीय करियर का 20वां शतक पूरा किया.

https://youtu.be/ZMP3eeX1PeA

ICC 2023 World Cup In India: भारत में होगा 2023 वर्ल्ड कप, आईसीसी ने की घोषणा

India vs West Indies: 950 वनडे खेलने वाला दुनिया का पहला देश बनेगा भारत, लेकिन हारने में भी है नंबर वन

Tags

Advertisement