India vs West Indies 1st ODI Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आगाज आज 8 अगस्त से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच गुयान काे प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच के लिए कमर कस ली है. कैरेबियन टीम को टी20 सीरीज में 3-0 से धोने के बाद टीम इंडिया के हौसले सातवें आसमान पर हैं. भारत जिस तरह से बीते दिनों में क्रिकेट खेली है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वेस्टइंडीज के लिए भारत को रोकना आसान नहीं होगा. आइए हम आपको पहले मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
गुयाना. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने तीन वनडे मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है. दोनो टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडिमय पर खेला जाएगा. कैरेबियन टीम को टीम टी20 सीरीज में 3-0 से पटखनी देने के बाद टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद है. पिछले काफी समय में वेस्टइंडीज की टीम भारत से वनडे मैच नहीं जीत पाई है. इंग्लैंड में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान मैच में भी भारत के हाथों वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार हुई थी. आइए हम आपको भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
जहां तक वनडे में वेस्टइंडीज की भारत पर जीत की बात है तो टीम कैरेबियन टीम ने 27 अक्टूबर 2018 को टीम इंडिया को पुणे में 43 रनों से हराया था. उसके बाद से दोनो टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले गए हैं इस सभी मैचों में कैरेबियन टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इस वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम दमदार प्रदर्शन कर स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल को जीत से विदाई देना चाहेगी. क्रिस गेल के क्रिकेट करियर की ये अंतिम वनडे सीरीज है. गेल क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले ही रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं.
भारत की टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, खलील अहमद, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जेडजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नवदीप सैनी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
https://youtu.be/uS4z79YSZCg
वेस्टइंडीज की टीम- जेसन होल्टर (कप्तान), फाबियान एलन, कॉर्लोस ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, रॉस्टन चेस, शेल्डन कॉट्रेल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, इविन लुइस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केमार रोच, ओशाने थॉमस
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, शिमरॉन हेटयामर, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रॉस्टन चेस, केमार रोच, शेल्डन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस