India vs West Indies 1st ODI: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर तेज गेंदबाज आक्रामक रुख अपनाते हैं. इस आक्रामकता के चलते उन्हें विकेट मिलते हैं. ऐसा माना जाता है कि जब फास्ट बॉलर को शुरुआत में ही सफलता मिल जाए तो वह और खूंखार हो जाता है. ऐसा ही कुछ भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे को देखने को मिला. वेस्टइंडीज के पेस बॉलर ओशैन थॉमस को जैसे ही ओवर फेंकने आए तो उन्होंने शिखर धवन को बोल्ड कर दिया जिसके बाद वह विकेट की खुशी मनाते हुए विकेटकीपर शाई होप तक जा पहुंचे इस दौरान विकेट का जश्न मनाते हुए उनका हाथ शाई होप के गाल पर जा लगा.
गुवाहाटी. क्रिकेट के मैदान पर जितना आक्रामक तेज गेंदबाज होते हैं उतने धीमी गति बॉलर नहीं होते. इसी आक्रामक रवैये के चलते उन्हें विकेट भी मिलते हैं. अगर टीम के तेज बॉलर्स को शुरुआत में विकेट मिल जाए तो वे और खूंखार हो जाते हैं. इनके विकेट आउट करने के बाद जश्न मनाने का अंदाज जुदा होता है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुवाहाटी में खेले वनडे सीरीज के पहले मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. वेस्टइंडीज के डेब्युटैंट बॉलर ओशैन थॉमस ने टीम इंडिया का पहला विकेट बहुत जल्दी हासिल कर लिया. उसके बाद उन्होंने जश्न मनाते हुए अपने विकेटकीपर को थप्पड़ तक जड़ दिया.
दरअसल वेस्टइंडीज की टीम ने युवा तेज गेंदबाज ओशैन थॉमस भारत के खिलाफ पहले मैच में खेलने के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया. ये ओशैन थॉमस का पहला वनडे मैच था. उन्होंने आते ही टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाज शिखर धवन को बोल्ड कर दिया. ओशैन थॉमस विकेट आउट करने का जश्न मनाते हुए विकेटकीपर शाई होप के पास तक जा पहुंचे और दोनों हाथों से ताली देने लगे. इस दौरान ओशैन थॉमस का हाथ फिसल कर शाई होप के गाल पर जा लगा. ओशैन थॉमस ने जानबूझकर ये सब नहीं किया. जैसे ही उनको अपनी गलती का एहसास हुआ तो ओशैन थॉमस ने तुरंत शाई होप से माफी मांगी.
https://twitter.com/ghanta_10/status/1053986997927321600
ये वाकया दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर हुआ. ओशैन थॉमस का किसी भी एकदिवसीय अंतर्राष्टीय मैच में ये पहला ओवर था. ओशैन की इस अंतिम गेंद को शिखऱ धवन कट करना चाहते थे उस दौरान धवन अपने बल्ले पर काबू नहीं रख पाए और गेंद सीधे स्टंप से जा टकराई. बस फिर क्या था ओशैन थॉमस हवा में उछलते हए विकेटकीपर शाई होप के पास तक चले गए और तब ये घटना हुई.
गौरतलब है कि 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से धूल चटाई. इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 140 रनों की पारी खेली जबकि उपकप्तान रोहित शर्मा 152 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत इस मैच में जीत के साथ ही 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
https://youtu.be/OJOFlwKeJqw
ICC 2023 World Cup In India: भारत में होगा 2023 वर्ल्ड कप, आईसीसी ने की घोषणा