Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs West Indies 1st ODI: भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच बारिश के चलते रद्द, सिर्फ 13 ओवर का हो सका खेल

India Vs West Indies 1st ODI: भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच बारिश के चलते रद्द, सिर्फ 13 ओवर का हो सका खेल

India Vs West Indies 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीज खेला जाने वाला वनडे मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है. मैच के दौरान कई बार बारिश आऩे के चलते इस मुकाबले को 50 ओवर से घटाकर 34 ओवर का कर दिया गया लेकिन जब 13 ओवर का खेल हुए एक बार फिर बारिश हो गई. उसके बाद बारिश रुक रुक कर होती रही. इस दौरान मैदान काफी गीला हो गया. फील्ड अंपायर्स ने ग्राउंड का निरीक्षण करने के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में 11 अगस्त को खेला जाएगा.

Advertisement
India Vs West Indies 1st ODI
  • August 9, 2019 1:34 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

गुयाना. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द घोषित कर दिया गया है. भारत और वेस्टइंडीड के बीच खेले जा रहे इस मैच में बारिश ने कई बार बाधा पहुंचाई. खराब मौसम और बारिश के कारण मैच वैसे भी देरी से शुरु हुआ. इस दौरान कई बार बारिश आई जिसके चलते मैच रोकना पड़ा. समय जाया न हो और मैच का परिणाम निकले इस देखते हुए ग्राउंड स्टाफ ने मैच शुरू कराने की पूरी कोशिश की. कई बार बारिश आ जाने के चलते इस मैच को 50 ओवर से घटाकर 34 ओवर कर दिया गया. लेकिन जब खेल शुरू हुआ तो कुल मिलाकर 13 ओवर का खेल हुआ और बारिश आ गई है.

इसके बाद रुक रुक कर कई बार बारिश होती रही. एक बार बारिश थमी तो ऐसी उम्मीद की गई की अब कम से कम 20 ओवर का मैच खेला जा सकता है. ग्राउंड्समैन ने जैसे ही कवर हटाए उसके तुरंत बाद बारिश आ गई. इस दौरान मैच के ग्राउंड अम्पायर्स नाइजल डुगाइड और ए़ड्रियन होल्डस्टॉक कई बार मैदान का निरीक्षण किया. बारिश ज्यादा होने मैदान काफी गीला था और मैदान नहीं कराया जा सकता था. इसके बाद ग्राउंड्स अंपायर ने मैच को रद्द घोषित कर दिया.

https://youtu.be/1oTZm-qZQxs

इस पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीड की टीम ने बहुत ही सधी शुरुआत की. दोनों सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और इविन लुइस जरूरत से ज्यादा संभलकर खेलते नजर आए. हालांकि पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों ने 42 रन जोड़े. इनमें 4 रन क्रिस गेल के थे जबकि 34 रन इविन लुइस के शामिल थे.

गेल क्रीज पर बहुत देर तक नहीं टिक पाए और वह 31 गेंदों पर 4 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए. वहीं दूसरे छोर पर इविन लुइस ने संभकर खेलते हुए बाद में गियर बदला और 36 गेंदों पर 40 रन बनाए. जब वेस्टइंडीज का स्कोर 13 ओवर में एक विकेट पर 54 रन था तभी बारिश आ गई. उस समय इविन लुइस 40 और शाई होप 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. इसके बाद रुक रुक कर बारिश होती रही जिसके बाद में अंपायर ने मैच को रद्द करना ही मुनासिब समझा. तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में 11 अगस्त को खेला जाएगा.

India Vs West Indies 1st ODI: क्रिस गेल पहले वनडे में ब्रायन लारा के सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके, इस कीर्तिमान को किया बराबर

Hashim Amla Retires From International Cricket: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम आमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

Tags

Advertisement