गुयाना. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज 8 अगस्त से हो रहा है. दोनो टीमों के बीच पहला मुकाबला गुयाना स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के दौरान कैरेबियन टीम का 3-0 से सफाया किया था. टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने लंबे अरसे से कोई वनडे मैच नहीं जीता है. इस मैच में भारत को हराने के लिए कैरेबियन टीम पूरी ताकत झोंक देगी. ऐसा माना जा रहा है कि क्रिस गेल के टीम में आने से दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले इस पहले मुकाबले के लिए आप भी ड्रीम इलेवन चुनकर लाखों रुपये कमा सकते हैं.
दरअसल ड्रीम इलेवन चुनने के कुछ नियम भी होते हैं जिसका हर हाल में पालन करना पड़ता है. मसलन ड्रीम इलेवन चुनते वक्त आप एक टीम में से 7 से अधिक खिलाड़ी नहीं चुन सकते. इसके अलावा तीन गेंदबाज लेने के नियम का भी पालन करना जरूरी है. वहीं दोनों टीमों में से सिर्फ एक ही विकेटकीपर चुना जाता है. ड्रीम इलेवन के हर कंपटीशन के लिए प्रतिभागी को अलग-अलग फीस चुकानी पड़ती है. इसके साथ ही हेड टू हेड मुकाबले भी होते हैं. हर मुकाबले में आपको अलग-अलग रैंक के अनुसार पैसे मिलेगें. ड्रीम इलेवन पर सबसे अधिक भाग 49 रुपये वाले कंपटीशन में लिया जाता है जिसमें करीबा 27 लाख से अधिक टीमें भाग लेती हैं. इस कंपटीशन में जीतने वाली टीम 10 लाख रुपये जीत सकते हैं.
भारत की टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, खलील अहमद, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जेडजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज की टीम- जेसन होल्टर (कप्तान), फाबियान एलन, कॉर्लोस ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, रॉस्टन चेस, शेल्डन कॉट्रेल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, इविन लुइस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केमार रोच, ओशाने थॉमस
ड्रीम इलेवन- विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, क्रिस गेल, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, शेल्डन कॉट्रेल, कॉर्लोस ब्रैथवेट
India Vs West Indies 1st ODI Dream XI Prediction: गुयाना में खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच, ये टीम चुनकर ड्रीम इलेवन पर जीत सकते हैं लाखों रूपये
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…