चेन्नई. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 15 दिसंबर यानी रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के हाथों टी20 सीरीज गंवा चुकी वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज जीतकर सम्मान हासिल करना चाहेगी. लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में जिस तरह से भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए उसे टीम इंडिया से पार पाना आसान नहीं होगा. भारत बीते एक साल से वेस्टइंडीज से कोई भी वनडे मैच नहीं हारा है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले मैच में आप भी टीम चुनकर ड्रीम इलेवन लाखों रूपये कमा सकते हैं.
ड्रीम इलेवन में शामिल होने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है. इन नियमों का पालन किए बगैर इस खेल में शामिल नहीं हुआ जा सकता है. जो लोग इस खेल में भाग लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में ड्रीम इलेवन ऐप डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद आप इस खेल में शरीक हो सकते हैं. ड्रीम इलेवन सिलेक्ट करते वक्त ये बात ध्यान रखी जाती है. कि दोनों टीमों में से 7 से अधिक खिलाड़ी नहीं पिक किए जा सकते है. इसके अलावा बॉलर और ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों को भी सही अनुपात में लेना पड़ता है. याद रहे दोनों टीमों में से सिर्फ एक विकेटकीपर सिलेक्ट किया जाता है.
यादि आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों ने मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया तो आपको आधिक पॉइंट्स मिलेंगे जिससे आप का स्कोर अच्छा होगा. तो आप हजारों के ईनाम जीत सकते हैं. इसके अलावा कई और कॉन्टेस्ट होते हैं जिनमें भाग लेने से आप लाखों रूपये जीत सकते हैं.
भारत की वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत केएल राहुल
वेस्टइंडीज की वनडे टीम- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेशन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस, कीमो पॉल, खैरी पियर, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श
ड्रीम इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शिवम दुबे, केएल राहुल, शाई होप (विकेटकीपर) कीरोन पोलार्ड (उपकप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग
Also Read:
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…