India Vs West Indies 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच में क्रिस गेल ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 9 रन दूर रह गए. अगर गेल आज 13 रन बना लेते वह ब्रायन लारा के वेस्टइंडीज के लिए बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देते. क्रिस गेल ने क्रीज पर टिकने की पूरी कोशिश की और लंबे समय तक अपने बल्ले पर अंकुश लगाए रखा. लेकिन बाद में कुलदीप यादव ने उन्हें 4 रनों पर आउट कर दिया. गेल 31 गेदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए.
गुयाना. भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम पर खेले जा रह वनडे मैच में कैरेबियन टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया. गेल ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को बराबर कर लिया. हालांकि वह इस दौरान लारा का एक रिकॉर्ड तोड़ने से महज 9 रनों से चूक गए. क्रिस गेल भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे हैं. इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
दरअसल वेस्टइंडीज के लिए ब्रायन लारा ने सबसे अधिक 299 वनडे मैच खेले हैं. वहीं क्रिस गेल ने भी आज अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर का 299वां वनडे मैच भारत के खिलाफ खेला. लारा ने जो 299 वनडे मैच कैरेबियन टीम के लिए खेले उनमें उन्होंने 10405 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 19 शतक और 36 अर्धशतक लगाए. वनडे में लारा का सर्वोच्च स्कोर 169 रन है. वहीं अब क्रिस गेल भी वेस्टइंडीज के लिए अब 299 वनडे मैच खेल चुके हैं. गेल ने इन 299 मैचों में 10397 रन बनाए हैं. गेल के नाम वनडे में 25 शतक और 53 अर्धशतक दर्ज हैं. गेल का सर्वोच्च वनडे स्कोर 215 रन रहा है.
.@imkuldeep18 strikes. Gets the big man Gayle. First wicket gone for the West Indies #TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/llCv1zsuP7
— BCCI (@BCCI) August 8, 2019
क्रिस गेल आज ब्रायन लारा का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. अगर क्रिस गेल 9 रन बना लेते तो वह वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पारी की शुरुआत करने आए गेल काफी संभलकर खेलते नजर आए. एक समय ऐसा लगा कि शायद वह प्रण करने आए हैं कि आज लंबी पारी खेलेंगे. गेल ने क्रीज पर रूकने की पूरी कोशिश इस दौरान उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया और महज 4 रन बनाकर आउट हुए.
https://youtu.be/uS4z79YSZCg
क्रिस गेल अब ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से दुनियाभर में सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाले 22वें खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में गेल अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेलेंगे. इस मामले तब वह ब्रायन लारा को पीछे छोड़ देंगे. गेल 300 वनडे मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. जाहिर गेल को अभी दो वनडे मैच और खेलना है. इस दौरान वह ब्रायन लारा के वेस्टइंडीज के लिए बनाए गए सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.