Advertisement

IND vs SRI 1st ODI : बूढ़ा शेर फिर दहाड़ा, भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से पछाड़ा

गुवाहाटी: भारत और श्रीलंका के बीच पहला एकदिवसीय मैच गुवाहाटी में खेला गया.जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लबाजी का मौका दिया जिसका फायदा भारत के बल्लेबाजों ने बखूबी उठाया कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 143 रन बनाए जिसमें गिल ने 60 गेंदो पर 116.67 की स्ट्राइक रेट से 70 बनाए […]

Advertisement
IND vs SRI 1st ODI : बूढ़ा शेर फिर दहाड़ा, भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से पछाड़ा
  • January 10, 2023 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुवाहाटी: भारत और श्रीलंका के बीच पहला एकदिवसीय मैच गुवाहाटी में खेला गया.जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लबाजी का मौका दिया जिसका फायदा भारत के बल्लेबाजों ने बखूबी उठाया कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 143 रन बनाए जिसमें गिल ने 60 गेंदो पर 116.67 की स्ट्राइक रेट से 70 बनाए वही कप्तान रोहित शर्मा ने 67 गेंदो पर 123.88 के स्ट्राइक रेट से 83 रन की अहम भूमिका निभाई.

कोहली के बल्ले ने उगली आग

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नए साल पर भारतीय दर्शकों का शतक के साथ स्वागत किया. विराट कोहली ने 87 गेंदों पर 129.89 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए. इस शतक के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर का श्रीलंका के 8 शतकों के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया. श्रीलंका के खिलाफ कोहली का नौवां शतक है और उनके करियर का 73 वां शतक और वनडे में उनका 45 वां शतक है सचिन के शतक से अब वे सिर्फ 4 शतक पीछे है

श्रीलंका ने अंतिम गेंद तक की जीत की कोशिश

श्रीलंका की तरफ ने ओपनिंग करने आए पाथुम निसंका ने शानदार 80 गेंदों पर 90.00 के स्ट्राइक रेट से 72 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वही कप्तान शनाका ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली शनाका ने 88 गेंदों पर 122.73 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 108 रन बनाए लेकिन उनका शतक श्रीलंका के काम न आ सका और टीम को हार से बचा नहीं पाए.धनंजया डे सिल्वा शानदार 40 गेंदों पर 117.50 के स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाकर शमी की गेद पर आउट हो गए.

 

उमरान मलिक ने बरपाया कहर

भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने धांसू प्रदर्शन किया. जिसके बदौलत भारत ने श्रीलंका को पहले एकदिवसीय मैच में 67 रनों से हरा दिया.जम्मू कश्मीर एक्सप्रेस के नाम से विख्यात उमरान मलिक ने श्रीलंका की कमर तोड़ दी.मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट झटके वहीं सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट झटके.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement