टेस्ट और वनडे के बाद भारत ने कटक में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को 93 रनों से करारी शिकस्त दी है. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में युजवेंद्र चहल अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
कटक: श्रीलंका को टेस्ट और वनडे में मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 93 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया था. पहाड़ जैसे रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 16 ओवर में महज 87 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए. युजवेंद्र चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. चहल के अलावा कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट हासिल किए. जयदेव उनादकट को भी एक विकेट मिला. चहल साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. चहल ने यह मुकाम श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में अपना तीसरा विकेट लेकर हासिल किया. चहल ने पहले टी20 में 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. चहल ने 10 पारियों में साल 2017 में कुल 19 विकेट अपने नाम किए हैं. चहल के बाद अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स के नाम 17 -17 विकेट हैं.
2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
– युजवेंद्र चहल (भारत) 10 पारियों में 19 विकेट
– राशिद खान (अफगानिस्तान ) 10 पारियों 17 विकेट
– केसरिक विलियम्स (वेस्टइंडीज) 9 पारियों में 17 विकेट
बता दें कि यह जीत भारत के लिहाज से कई मायनों में खास रही, एक दो रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच खेला और कप्तान के तौर पर अपने पहले ही टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने इतिहास रचते हुए बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया. इसके साथ ही इस भारतीय टीम ने अपने पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत का नया रिकॉर्ड कायम किया. बता दें कि टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका को 93 रनों से मात दी. ये रनों के लिहाज से भारत की टी20 मुकाबले में अब तक की सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने इतने बड़े अंतर से किसी भी टीम को मात नहीं दी थी. इतने बड़े रनों की जीत टी20 में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी नहीं मिली है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम रनों के अंतर से मात देने के मामले में अंतरराष्ट्रीय टी20 में 15वें स्थान पर पहुंच गई है.
https://www.instagram.com/p/Bc9F_zzF6NC/?taken
The 1st T20I Player of the Match award goes to @yuzi_chahal for his 4/23 that helped India to their largest ever T20I win when batting first! #INDvSL pic.twitter.com/E57Q00yg6n
— ICC (@ICC) December 20, 2017
India take a 1-0 lead! Chahal leads the destruction as Sri Lanka are dismissed for just 87 in Cuttack, the hosts claiming victory in the 1st T20I by 93 runs #INDvSL
Scorecard: https://t.co/ovdCKuHfyF pic.twitter.com/NMIJclym8b
— ICC (@ICC) December 20, 2017
रोहित शर्मा ने पहले ही टी20 में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा
इस साल रणजी क्रिकेट में धमाल मचाने वाले गौतम गंभीर ने बताया, कब कह रहे हैं क्रिकेट को अलविदा ?