कोलकाताः श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार के शुरू हो रहे कोलकाता टेस्ट से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि खेल के बाद आराम बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम की जरूरत होती है. मुझे भी रेस्ट की जरूरत होती है. क्यों मुझे रेस्ट की जरूरत नहीं होगी? जब मुझे लगता है कि मेरी बॉडी को आराम चाहिए मैं इसके लिए कहता हूं. मैं रोबॉट नहीं हूं. आप मेरी चमड़ी को काट कर देख सकते हैं, इससे खून आएगा.’
आराम पर यह है विराट की राय
प्रेस कांफ्रेंस में विराट ने कहा कि ‘यह एक चीज है, मुझे नहीं लगता है कि लोग इसे उचित तरह से समझा पाते हैं. थकान के बारे में बाहर से कई बातें होती हैं कि खिलाड़ी को आराम दिया जाना चाहिए या नहीं. उदाहरण के तौर पर सभी क्रिकेटर एक वर्ष में 40 मैच खेलते हैं. तीन खिलाड़ी जिन्हें आराम दिया जाना चाहिए, उनके कार्यभार को बांटा जाना चाहिए. अंतिम एकादश में हर कोई 45 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं करता या हर कोई टेस्ट में 30 ओवर तक गेंदबाजी करता हो. लेकिन जो खिलाड़ी नियमित तौर पर ऐसा कर रहे हैं, उनका आकलन किया जाना चाहिए.’
गौरतलब है कि श्रीलंका सीरीज के पहले दो टेस्ट में हार्दिक पंड्या को आराम देने के सवाल पर विराट ने जबाब दिया कि मुझे भी आराम की जरूरत है. ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे टेस्ट मैच और इसके बाद होने वाले लिमिटेड ओवरों में विराट को आराम दिया जा सकता है.
16 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम श्रीलंका पर जीत का क्रम कायम रखने उतरेगी. वहीं दूसरी ओर श्रीलंका अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर करने के मूड से खेलेगी.
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…