नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुबह खेल शुरू होने से पहले जिस वक्त भारतीय टीम अभ्यास कर रही थी, उस समय ग्राउंड पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख सभी दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. शनिवार सुबह दूसरे दिन के खेल की शुरूआत से पहले जब भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे, तो उनका एक बार फिर से जानवारों के प्रति खास प्यार नजर आया. बीसीसीआई ने आज सुबह इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है, जिसमें वह सिक्योरिटी डॉग्स के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
बीसीसीआई ने पोस्ट किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि कप्तान विराट कोहली का डॉगी के साथ ‘लव अफेयर’ जारी है. बीसीसीआई द्वारा डाले गए वीडियो में कप्तान विराट कोहली के पास एक सिक्योरिटी में तैनात कुत्ता आता है, जिसे वह बड़े ही प्यार से सहलाते हैं. विराट कोहली उस डॉगी से हाथ मिला रहे हैं और उसके बालों में बड़े प्यार से अपना हाथ भी फिराते हैं. विराट कोहली इससे पहले भी कई बार अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर डॉग के साथ फोटो पोस्ट कर चुके हैं. विराट जानवरों के प्रति खासा लगाव भी रखते हैं.
मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि पिच अच्छी लग रही है और पहले दो दिन यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी. भारत के लिए चुनौती इन हालातों में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने पर होगी, हालांकि कोलकाता की तुलना में यहां रन बनाना उतना मुश्किल नहीं होने वाला है
पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम पहली पारी में 205 पर ऑलआउट हो गई. पहले दिन जवाब में स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए थे. पहली पारी के आधार पर खेल के पहले दिन भारतीय टीम श्रीलंकाई टीम के स्कोर से 194 रन पीछे थी.
ये भी पढ़ें: India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा ने बीच मैदान पर कर दी ऐसी हरकत सब रह गए हैरान
ये भी पढ़ें: Ind vs SL: रविंद्र जडेजा की बॉल पर मैदान पर हुआ कुछ ऐसा, भांगड़ा करने लगे विराट कोहली
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…