मुंबई: भारत और श्रीलंका की टीमें आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबला खेलने के लिए आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया वैसे भारत दो मैच जीतकर पहले ही टी-20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम की नजर श्रीलंका को 3-0 से मात देकर क्लीन स्वीप करने पर होगी. इससे पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 89 रन से मात दी थी. दूसरे टी 20 मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 17.2 ओवरों में 172 रनों पर आलआउट कर दिया. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की 118 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 260 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. इस मैच में रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 35 गेंद में शतक जमाया. वहीं भारत ने कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में मेहमान टीम को 93 रन से हराया था.
ये हो सकती हैं भारत-श्रीलंका तीसरे टी20 के लिए संभावित टीम
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), एमएस धोनी, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, बासिल थंपी, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनदकट
श्रीलंका: थिरासा परेरा (कप्तान), निरोशन डिकवेला, उपुल थरंगा, कुसल परेरा, लाहिरू थिरिमाने, दानुस्का गुनाथिलका, धनंजय डी सिल्वा, एसेला गुरुरत्ने, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, अकिला दानंज्या, दुसमंथा चमीरा, चतुरंगा डी सिल्वा, सदेरा समरविक्रम, सचित पथिराना.
विराट कोहली ने शिखर धवन के बेटे जोरावर को गोद में लेकर पंजाबी गानों पर किया डांस
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…