BCCI Ne India Vs Sri Lanka T20I Series Ka Jaari Kiya Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज का ऐलान कर दिया है. दोनों देशों के बीच पहला टी20 मुकाबला गुवहाटी में खेला जाएगा. दरअसल बीसीसीआई ने श्रीलंका को आमंत्रित करने का फैसला उस वक्त लिया जब आईसीसी ने जिम्बाब्वे को सस्पेंड कर दिया. जनवरी में जिम्बाब्वे को भारत दौरे पर सीरीज खेलने आना था. लेकिन आईसीसी द्वारा सस्पेंड किए जाने के बाद जिम्बाब्वे का अब भारत के दौरे पर नहीं आएगा. उसकी भरपाई करने के लिए बीसीसीआई ने श्रीलंका को टी20 सीरीज खेलने के आमंत्रित किया है.
मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका की टीम जनवरी में भारत दौरे पर आएगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जिम्बाब्वे को बर्खास्त किए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जनवरी में श्रीलंका को मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया है. वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ जनवरी में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने को श्रीलंकाई टीम को मंजूरी दे दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये फैसला ऐसे वक्त किया है जब आईसीसी ने जिम्बाब्वे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बर्खास्त कर दिया है. दरअसल जनवरी में जिम्बाब्वे को भारत के दौरे पर आना था. लेकिन अब आईसीसी द्वारा संस्पेंड कर दिए जाने के बाद जिम्बाब्वे की टीम भारत दौरे पर नहीें आएगी. बीसीसीआई ने इस दौरे की भरपाई करने के लिए श्रीलंका को टी20 सीरीज खेलने के लिए आमंत्रित किया है.
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. जबकि 7 जनवरी को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच का आयोजन इंदौर में होगा. वहीं 10 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम मैच पुणे में होगा.
https://youtu.be/bIVBCvaPZiU
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज शेड्यूल 2019
दिन तारीख मैच वेन्यू
रविवार 5 जनवरी पहला टी20 मैच गुवाहाटी
मंगलवार 7 जनवरी दूसरा टी20 मैच इंदौर
शुक्रवार 10 जनवरी तीसरा टी20 मैच पुणे
वहीं अगर भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए अब तक टी20 इंटरनेशनल मैचों पर नजर डाली जाए तो टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों देशों के बीच 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इन 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत ने 11 मैच जीते हैं. वहीं श्रीलंका की टीम सिर्फ पांच टी20 मैच जीतने में सफल रही.
मौजूदा समय में भारत और श्रीलंका की टीमें काफी बिजी हैं. भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेला. टेस्ट सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में शुरु होगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से पुणे में शुरू होगा. दोनों देशोें के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 19 अक्टूबर से रांची में होगा.
https://youtu.be/Xkz5iVPf83I
वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. श्रीलंका की टीम पाकिस्तान में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज का आगाज 27 सितंबर से कराची में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से होगा. खास बात ये है कि वनडे सीरीज के सभी मैच कराची में ही खेले जाएंगे. वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे.
https://youtu.be/4iUprCXdgvk