नागपुर: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज शनाका भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंद के साथ छेड़छाड़ को लेकर विवादों में आ गए हैं. इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज शनाका पर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. शनाका को मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है. मध्यम गति के गेंदबाज ने आईसीसी के मैच रेफरी डेविड बून के समक्ष स्वीकार किया कि उन्होंने गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी.
यह मामला 50वें ओवर का है जब कैमरे में वे गेंद के धागे (सीम) को काटते हुए पकड़े गए. आईसीसी की प्रेस रिलिज के अनुसार शनाका पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. टेलीविजन प्रसारण में साफ नजर रहा था कि शनाका कई बार गेंद की सीम को कुरेदते हुए देखे गए. मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और रिचर्ड कैटलबर्ग ने शनाका के खिलाफ यह मामला उठाया और शनाका ने अपनी गलती स्वीकारी. इसके बाद मैच रैफरी डेविड बून के सामने सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी और उन पर 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. बून ने कहा श्रीलंकाई गेंदबाज शनाका के करियर की अभी शुरुआत है और मुझे विश्वास है कि इस सजा की वजह से वे भविष्य में इस तरह की हरकत को नहीं दोहराएंगे. शनाका के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 3 डिमैरिट अंक भी डाले गए. अब यदि अगले 24 महीनों में उनके खाते में 4 डिमैरिट अंक और हो गए तो उन्हें प्रतिबंध का सामना भी करना पड़ सकता है.
बता दें कि श्रीलंकाई टीम इससे पहले भी अपने कप्तान के बयान से विवादों में आ गई थी. दिनेश चंडीमल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज को जादू टोने की मदद से जीतने की बात कही थी. जिसके बाद उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की गई थी. चंडीमल ने कहा कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में खेली गयी दो मैचों की श्रृंखला से पहले एक तांत्रिक से आशीर्वाद लिया था.
वीडियो: मैदान पर फिर दिखा विराट कोहली का डॉगी प्रेम, BCCI ने कहा लव अफेयर जारी है
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…