नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका लगा है. मी़डिया रिपोर्ट के मुताबिक शानदार फॉर्म में चल रहे टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वायरल बुखार से पीड़ित हो गए हैं. जिसके चलते धवन के आज पहले वनडे में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. अगर शिखर धवन पहले वनडे में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो उनकी जगह अजिंक्य रहाणे सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले केदार जाधव चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. जाधव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव नहीं किया गया. विराट कोहली के आराम देने के बाद रोहित शर्मा को पहले ही कप्तान बना दिया गया था. केदार जाधव का चयन वनडे के साथ-साथ टी20 सीरीज के लिए भी हुआ था. हालांकि फिलहाल उनको वनडे सीरीज से ही आराम दिया गया है. केदार जाधव ने अब तक कुल 37 वनडे मैच खेले हैं. केदार जाधव ने अपना आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेला था.
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के हाथों श्रीलंका की हार के बाद वनडे मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. एक तरफ भारत जीत को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी तो दूसरी ओर श्रीलंका हार का सिलसिला खत्म करने के इरादे से उतरेगा. दिल्ली में खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ. जबकि उससे पहले नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत मिली थी. इससे पहले कोलकाता में खेला गया मैच भी ड्रॉ रहा. इस तरह से भारत ने सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी.
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारत के विदेशी दौरे को लेकर बोल दी ये बड़ी बात
VIDEO: धर्मशाला वनडे से पहले कीपिंग छोड़ गेंदबाजी करते दिखे महेंद्र सिंह धोनी
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…