नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें गुरुवार को ही इंदौर पहुंच गई थी. सीरीज में पहला मैच जीत चुकी टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी कि ये मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर ले. श्रीलंकाई टीम को कटक में टी20 सीरीज के शुरुआती मैच में कल 93 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था. नतीजा इस कदर एकतरफा रहा कि इसने क्रिकेटप्रेमियों को यह सवाल पूछने के लिये बाध्य कर दिया कि भारत का बार-बार इतनी कमजोर टीम से खेलना कितना तार्किक है? यह सीरीज अगले महीने में भारत के दक्षिण अफ्रीका के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिये कोई अच्छी तैयारी साबित नहीं हुई है क्योंकि घरेलू टीम ने पसंदीदा परिस्थितियों में कमजोर टीम के खिलाफ दबदबा बनाए रखा.
भारतीय बल्लेबाजों ने कमजोर आक्रमण के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. रन और विकेट हमेशा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं लेकिन सवाल इस बात का है कि दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों में इनका यह प्रदर्शन कितना मायने रखेगा?
नियमित कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन तथा भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति के बावजूद श्रीलंकाई खिलाड़ियों को कोई राहत नहीं मिली जो अपने सीनियर प्लेयर्स खासकर एंजेलो मैथ्यूज पर ज्यादा ही निर्भर हैं. श्रीलंका के वरिष्ठ खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों का सामना करने में जूझते रहे. लेकिन आईपीएल जैसे मजबूत ढांचे ने मेजबानों के लिये एक अच्छी बेंच स्ट्रेंथ तैयार कर दी है.
पहले मैच में के.एल. राहुल, महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडे के बल्ले से उपयोगी रन निकले, जबकि गेंदबाजी में रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने बाजी मारी. इन दोनों ने मिलकर छह विकेट झटके, जिसमें से चार विकेट लेने वाले चहल मैन ऑफ द मैच चुने गए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी तीन विकेट लिए. जयदेव उनाद्कट और जसप्रीत बुमराह ने अपनी तेज गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान किया. टीम इंडिया शायद ही विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करे, वहीं श्रीलंका को वापसी के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी के शॉट पर बाल-बाल बचे केएल राहुल, मैदान पर गिरे
India vs Sri Lanka, 2nd T20 Match Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…