नई दिल्ली: मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट की बात करें तो ज्यादातर वाहवाही विराट कोहली ही लुट ले जाते हैं, मीडिया और फैंस का ध्यान भी कोहली के शतक और सचिन से उनकी तुलना पर चला जाता है. लेकिन उनकी ही टीम का एक खिलाड़ी लगातार वनडे क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहा है. इस खिलाड़ी का नाम है ‘रोहित शर्मा.’ भारतीय टीम का ये सितारा लगातार वनडे क्रिकेट में अपनी चमक बिखेर रहा है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक ठोका. ऐसा कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज है हालांकि वो बात अलग है कि अब तक दुनिया के किसी बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 1 से ज्यादा दोहरे शतक नहीं लगाए हैं.
आश्चर्य इसलिए भी होना चाहिए क्योंकि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और मौजूदा क्रिकेट के सुपर स्टार विराट कोहली भी यह कारनामा नहीं कर पाए हैं. सचिन ने एक बार 200 रन का आंकड़ा छुआ है तो विराट कोहली अभी तक इस रिकॉर्ड से वंचित है. वहीं रोहित 3 बार ये कारनामा कर चुके हैं. दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने 153 गेंदों पर 208 रन बनाए. इस ऐतिहासिक पारी में उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के जड़े. इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. रोहित दुनिया के दूसरे कप्तान हैं जिन्होंने 200 रन का आंकड़ा छुआ, उनसे पहले केवल भारत के वीरेंद्र सहवाग ने ये कारनामा किया था.
रोहित शर्मा की इस पारी की तारीफ इसलिए भी होनी चाहिए क्योंकि शुरुआती ओवर्स में कंड़ीशन गेंदबाजों को मदद कर रही थी और पहले वनडे में करारी हार के बाद रोहित पर दबाव भी साफ देखा जा सकता था. रोहित शर्मा ने अपना शतक 116 गेंदों पर करीब 87 की स्ट्राइक से बनाया था लेकिन शतक के बाद उन्होंने छक्कों से ही अपनी पारी सजाई. 100 से 200 रन के स्कोर पर पहुंचने के लिए उन्होंने केवल 36 गेंदें ली और इस दौरान उन्होंने 11 छक्के भी जड़े. रोहित के लिए ये पारी इसलिए भी खास है क्योंकि आज उनकी शादी की दूसरी सालगिरह भी है. उनकी इस यादगार पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 392 रन का स्कोर खड़ा किया.
भारत बनाम श्रीलंका : सीरीज में वापसी करने के इरादे से मोहाली के मैदान पर उतरेगी टीम इंडियाॉ
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…