मोहाली. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने अपनी शादी की सालगिरह पर डबल सेंचुरी मारकर भारत को मजबूत हालत में ला दिया है. स्टेडियम के स्टैंड में बैठीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह की आंखें दोहरा शतक पूरा होते ही छलक पड़ीं.
रोहित शर्मा, टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान रोहित शर्मा के लिए 13 दिसंबर का दिन बहुत खास है. पहला तो उन्हे श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार का बदला लेना था. दूसरा अपनी शादी की सालगिरह को यादगार भी बनाना था. अब पत्नी के सामने रनों की बारिश करने से अच्छा तोहफा वह और क्या दे सकते थे और हुआ भी यही. वैसे भी क्रिकेटर रन बनाए या ना बनाए उनकी बीवियां हमेशा दबाव में ही रहती है और ये दबाव हम अपनी टीवी स्क्रीन पर उनके चेहरे के हाव भाव से समझ सकते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने जैसे ही दोहरा शतक लगाया, उनकी पत्नी रितिका की आंखों से आंसू नहीं रूक रहे थे. उनके चेहरे के हाव भाव से साफ समझा जा सकता था कि ये पारी उनके लिए सबसे बड़ा सालगिरह का गिफ्ट है. इससे पहले भी पहले वनडे में जब रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए थे तो उन्होंने अफसोस मनाते हुए अपना सिर ही पकड़ लिया था, लेकिन इस बार मौका अलग था और शायद इस पारी के बाद अपने पति का पहले मैच में फ्लॉप शो को वह भूल जाएं.
ये पारी रोहित के लिए भी खास थी, दोहरे शतक के बाद उन्होंने रितिका की तरफ फ्लाइंग किस किया, वह दिखाता है कि उनके लिए भी ये पारी कितनी खास थी और इस पारी के पीछे रितिका की क्या भूमिका थी वो उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी.
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने 153 गेंदों पर 208 रन बनाए. इस ऐतिहासिक पारी में उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के जड़े. रोहित इस पारी को मिलाकर अब तक वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी है. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे: शादी की सालगिरह पर रोहित शर्मा का तूफानी जश्न, ठोका तीसरा दोहरा शतक
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…