नागपुर: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम पहली पारी में 205 पर ऑलआउट हो गई. पहले दिन जवाब में स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए थे. मैच के पहले दिन रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीच मैदान पर ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख वहां मौजूद सभी दर्शक और खिलाड़ी हैरान रह गए. रोहित शर्मा ने प्वॉइंट पर फिल्डिंग करते समय स्पाइडर कैमरे को उछल कर पकड़ने की कोशिश की. इसके बाद रोहित शर्मा की ये हरकत कैमरे कैद हो गई. उनकी इस हरकत पर कमेंटेटर और मैच देख रहे सभी दर्शक हंसने लगे. जिस समय रोहित ने ये हरकत की उस समय श्रीलंका टीम का स्कोर 11 ओवर में 31 रन पर एक विकेट था. बता दें कि रोहित शर्मा को कोलकाता टेस्ट में शामिल नहीं किया गया था. उन्हें नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है.
रोहित शर्मा इस साल कोई टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. उन्हें चोट लगी थी और फिटनेस सही नहीं होने की वजह से उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था. रोहित शर्मा ने अभी तक खेले गए 21 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 35 की औसत से 1184 रन बनाए हैं. जिसमें उनके दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं, उनका सर्वाधिक स्कोर 177 रन है. रोहित ने अपने टेस्ट करियर का पदार्पण मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में नंवबर 2013 को खेला था.
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. मैच से पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने कहा है था कि नागपुर की पिच उतनी तेज नहीं दिखती, जितनी कोलकाता की थी. चांदीमल ने कहा कि कोलकाता की तुलना में नागपुर की पिच पर तेज गेंदबाजों को शायद उतनी मदद नहीं मिलेगी जितनी कि ईडन गार्डेंस पर थी. यह टेस्ट मैच के लिहाज से काफी अच्छी पिच दिख रही है. उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती तीन दिन बल्लेबाजों को मदद रहेगी और फिर पिच टर्न लेने लेगी, ऐसा मेरा मानना है.
ये भी पढ़ें: Ind vs SL: रविंद्र जडेजा की बॉल पर मैदान पर हुआ कुछ ऐसा, भांगड़ा करने लगे विराट कोहली
ये भी पढ़ें: India vs Sri Lanka Live Score: दूसरे दिन भारत का स्कोर 34 रन पर एक विकेट
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…