Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले श्रीलंका टीम को बड़ी राहत, फिट हुए एंजेलो मैथ्यूज

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले श्रीलंका टीम को बड़ी राहत, फिट हुए एंजेलो मैथ्यूज

मैथ्यूज मोहाली खेले गए दूसरे वनडे मैच में शतकीय पारी के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की परेशानी से जूझ रहे थे. श्रीलंका टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि सीरीज के इस निर्णायक मुकाबले के लिए अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज पूरी तरह फिट हैं और इस मैच में वह जरूर खेलेंगे

Advertisement
  • December 16, 2017 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

विशाखापत्तनम.  भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले श्रीलंका के लिए एक राहत देने वाली खबर आई है. श्रीलंका टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि सीरीज के इस निर्णायक मुकाबले के लिए अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज पूरी तरह फिट हैं और इस मैच में वह जरूर खेलेंगे. मैथ्यूज मोहाली में 13 दिसंबर को खेले गए दूसरे वनडे मैच में शतकीय पारी के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की परेशानी से जूझ रहे थे. वह शुक्रवार को टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते दिखे. टीम के मैनेजर अशांका गुरूसिन्हा ने कहा कि मैथ्यूज फिट हैं और निर्णायक मैच में चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे. गुरूसिन्हा ने कहा, ‘मैथ्यूज फिट है. उन्होंने नेट पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी अभ्यास में भाग लिया. टीम के सभी 15 खिलाड़ी फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं.’

 कोच निक पोथास और दूसरे कोचिंग स्टाफ की देख-रेख में तीन घंटे से ज्यादा समय तक चले प्रैक्टिस सेशन में खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी अभ्यास किया. श्रीलंका को दूसरे वनडे में हार का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन उस मैच में मैथ्यूज ने नाबाद शतक लगाते हुए 108 रन की पारी खेली थी. मैथ्यूज ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए थे. वहीं पहले वनडे में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को शुरुआती झटके दिए थे और बल्ले से भी उन्होंने नाबाद 25 रन बनाए थे

वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने अपने प्रैक्टिस सेशन को रद्द कर दिया. भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के दोहरे शतक के दम पर मोहाली में जीत दर्जकर सीरीज 1-1 से बराबर की. इससे पहले धर्मशाला में खेले गये पहले मैच में श्रीलंका ने भारतीय टीम को हराकर चौंकाया था.

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के लिए मांगी दुआ ‘अल्लाह उन्हें हर बुरी नजर से बचाए’

India vs Sri Lanka, 3rd ODI Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

https://youtu.be/3IL80hw5TiQ

Tags

Advertisement