बीसीसीआई ने एक अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें माही गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आमतौर पर कीपिंग करने वाले धोनी गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वन-डे से पूर्व नेट्स में जमकर पसीना बहाया. धोनी ने इस अभ्यास के दौरान विकेटकीपिंग छोड़ बल्लेबाजी की. टीम इंडिया के अभ्यास सत्र का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया. इस वीडियो में धोनी गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर लोगों से सवाल पूछा है कि महेंद्र सिंह धोनी ऐसा क्या है जो नहीं कर सकते हैं? इस वीडियो में धोनी अक्षर पटेल को लेग स्पिन गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा.
Is there anything that @msdhoni cannot do? You have seen him bowl leg spin now it is time for seam up. #INDvSL pic.twitter.com/8WLuKnyyE5
— BCCI (@BCCI) December 9, 2017
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है. टीम के कप्तान विराट कोहली छुट्टी पर चल रहे हैं. लिहाजा उनकी गैर मौजूदगी में रोहित को कप्तान सौंपी गई है.
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के हाथों श्रीलंका की हार के बाद वनडे मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. एक तरफ भारत जीत को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी तो दूसरी ओर श्रीलंका हार का सिलसिला खत्म करने के इरादे से उतरेगा. दिल्ली में 2 से खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ. जबकि उससे पहले नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत मिली थी. इससे पहले कोलकाता में खेला गया मैच भी ड्रॉ रहा. इस तरह से भारत ने श्रीलंका पर 1-0 से कब्जा कर लिया.
With the way he’s bowling and having Karthik in the team can’t he play as much as an all rounder? He’s bowling as fast as hardik Pandya.
— Pradhyoth (@Pradhyoth1) December 9, 2017
https://twitter.com/babunmishra706/status/939455925013897216
Agarker might take some bowling lessons from @msdhoni
— Jinil James (@Jinil_James_Jr) December 9, 2017
https://twitter.com/yavansharma264/status/939445820637581313
He 👦can do anything #MahinderBahubaliDhoni #INDvSL
— TestCaptain 🇮🇳 (@TestCaptain1) December 9, 2017
Thala 😍😍😍😍 Axar is beaten all ends up 😍 we love to c MSD bowling in this series, as we hav DK in the 11 😉💪👍 #INDvSL
— Bharath (@iam_Bharath_R) December 9, 2017
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयर अय्यर, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल.
श्रीलंका टीम: थिरासा परेरा (कप्तान), निरोशन डिकवेला, उपुल थरंगा, कुसल परेरा, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, दानु
दानुस्का गुनाथिलका, धनंजय डी सिल्वा, एसेला गुरुरत्ने, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, अकिला दानंज्या, दुसमंथा चमीरा, चतुरंगा डी सिल्वा, सदेरा समरविक्रम, सचित पथिराना.
इटली में विरुष्का की शादी: इस खास शेरवानी में नजर आ सकते हैं विराट कोहली
India vs Sri Lanka: टीम इंडिया को तगड़ा झटका, केदार जाधव वनडे सीरीज से बाहर
https://youtu.be/nis3OI9yAis
https://youtu.be/qvjjnMZPWnM