Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस भारतीय खिलाड़ी ने मोहम्मद शमी की चोट को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

इस भारतीय खिलाड़ी ने मोहम्मद शमी की चोट को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

कोलकाता में जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपना 14वां ओवर डालने के बाद शमी वापस चले गए थे. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने उनकी आखिरी गेंद फेंकी थी. हालांकि चेतेश्वर पुजारा ने साफ कर दिया है कि गेंदबाजी के दौरान मुहम्मद शमी को लगी चोट गंभीर नहीं है और वह रविवार को मैदान पर लौट आएंगे.

Advertisement
  • November 19, 2017 7:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोलकाता में खेले जा रहे भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच के तीसरे दिन मासपेशियों में खिंचाव के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. टेस्ट मैच के चौथे दिन उनके मैदान पर उतरने को लेकर संशय बना हुआ है. लेकिन टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद शमी को लगी चोट गंभीर नहीं है और वह रविवार को मैदान पर लौट आएंगे. बता दें कि कोलकाता में जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपना 14वां ओवर डालने आए शमी के दायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था,  और वह ओवर पूरा नहीं कर पाए थे। कप्तान विराट कोहली ने आखिरी गेंद डालकर उनका ओवर पूरा किया था.

पुजारा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई गंभीर बात है. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था लेकिन चोट मामूली है और वे चौथे दिन मैदान पर लौट आएंगे.

खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने चार विकेट खोकर 165 रन बना लिए हैं.  वह पहली पारी के आधार पर भारत से सात रन पीछे है.

गले में संक्रमण की शिकायत की वजह से फील्ड अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो ने तीसरे दिन अंपायरिंग नहीं की. उनकी जगह पर थर्ड अंपायर जोएल विल्सन मैदान पर उतरे और नाइजेल लांग के साथ अंपायरिंग की. विल्सन की जगह चौथे अंपायर अनिल चौधरी ने टीवी अंपायर की भूमिका अदा की और चौथे अंपायर के काम में बंगाल क्रिकेट संघ के विनोद ठाकुर को लगाया गया.

Tags

Advertisement