Advertisement
  • होम
  • खेल
  • श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने की महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ

श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने की महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ

टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद कटक में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 93 रन से मात दी. श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया. साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की, जिन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर डेथ ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की.

Advertisement
रोहित शर्मा
  • December 21, 2017 7:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कटक: टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद कटक में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 93 रन से मात दी. श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया. साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की, जिन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर डेथ ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को नंबर चार के स्थान पर भेजने का निर्णय टीम प्रबंधन का था और उन्होंने साबित कर दिया की वह इस क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आदर्श बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा कि धोनी ने टीम इंडिया को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए कई मैच जिताए हैं. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि धोनी ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए वाकई में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से धोनी मैच को खत्म करते आए हैं.

रोहित शर्मा ने केएल राहुल और मनीष पांडे की भी तारीफ करते हुए कहा कि पारी का आगाज करना राहुल के लिए अच्छा मौका था. वह वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने यहां शानदार तरीके से बैटिंग की और महेंद्र सिंह धोनी व मनीष पांडे ने शानदार तरीके से पारी का अंत किया. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की भी तारीफ की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव बीच के ओवरों में हमारे विकेट लेने के विकल्प हैं. वे जानते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है और वह उसी के अनुसार प्रदर्शन करते हैं.

India vs Sri Lanka, 1st T20I at Cuttack: भारत ने श्रीलंका को 93 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज में 1-0 से आगे

https://youtu.be/Bx1–qr3ZEc

Tags

Advertisement