India vs Sri Lanka Live Cricket Score: भारत-श्रीलंका के बीच नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल श्रीलंका को पारी और 239 रन से मात दी. इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है.
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में खेले गए रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट अपने नाम किया. भारत ने श्रीलंका को पारी और 239 रनों से मात दी. भारत की अपने देश में श्रीलंका के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में अश्विन ने आठ विकेट अपने नाम किए और इसी के साथ वह दुनिया में सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा 54 मैचों में किया. श्रीलंका की दूसरी पारी में भी शुरुआत काफी खराब रही. शून्य के स्कोर पर टीम को सदीरा समरविक्रम के रूप में पहला झटका लगा. समाराविक्रमा भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. जडेजा ने श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने (18) को मुरली विजय के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. उमेश यादव ने थिरिमने को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. उनका कैच रवींद्र जडेजा ने पकड़ा. जडेजा ने मैथ्यूज को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. मैथ्यूज का कैच रोहित शर्मा ने पकड़ा. डिकवेला इशांत शर्मा की गेंद पर स्लिप पर खड़े विराट कोहली को अपना कैच थमा बैठे और पवेलियन लौटे. इसके साथ ही श्रीलंका को पांचवां झटका लगा. आर अश्विन की गेंद पर शनाका आउट हुए उनका कैच के एल राहुल ने पकड़ा. इसके साथ श्रीलंका का छठा विकेट गिरा. अश्विन ने दिलरुवन को एलबीडब्ल्यू ऑउट कर पवेलियन भेजा. इसके साथ श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा. अश्विन ने श्रीलंका 8वां झटका हेराथ के रूप में दिया उनका कैच रहाणे ने पकड़ा. लंच के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल उमेश की गेंद आउट हुए. उनका कैच अश्विन ने पकड़ा. इसके साथ श्रीलंका का नौंवा विकेट गिरा. अश्विन ने गमगे को बोल्ड कर न अपने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए, साथ ही वो उन्होंने भारत को श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दिलाई. विराट कोहली को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 610 रन पर घोषित कर दी थी. भारत ने श्रीलंका की पहली पारी के 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 610 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. भारत ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका पर 405 रनों की बढ़त ले ली. इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी उम्दा रही. टीम की ओर से एक ही पारी में चार शतक लगे, इसमें विराट कोहली का दोहरा शतक भी शामिल है. शतक जड़ने वालों में मुरली विजय (128), चेतेश्वर पुजार (143), विराट कोहली (213) और रोहित शर्मा ने नाबाद 102 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.
Today's win equalled India's record for their biggest margin of victory in a Test! #INDvSL #howzstat pic.twitter.com/q8P3PJO7qf
— ICC (@ICC) November 27, 2017
7 wickets fall in the first session of Day 4 in Nagpur with India just 2 wickets away from a massive innings victory, still leading by 260 runs #INDvSL
Scorecard: https://t.co/7xeY6qGkEZ pic.twitter.com/K9eC2OalIz
— ICC (@ICC) November 27, 2017
For his fantastic double century yesterday, India captain @imVkohli is named Player of the Match! #INDvSL pic.twitter.com/gqhee8ihuB
— ICC (@ICC) November 27, 2017
मैच से पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने कहा है था कि नागपुर की पिच उतनी तेज नहीं दिखती, जितनी कोलकाता की थी. चांदीमल ने कहा कि कोलकाता की तुलना में नागपुर की पिच पर तेज गेंदबाजों को शायद उतनी मदद नहीं मिलेगी जितनी कि ईडन गार्डेंस पर थी. यह टेस्ट मैच के लिहाज से काफी अच्छी पिच दिख रही है. उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती तीन दिन बल्लेबाजों को मदद रहेगी और फिर पिच टर्न लेने लेगी, ऐसा मेरा मानना है.
मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि पिच अच्छी लग रही है और पहले दो दिन यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी. भारत के लिए चुनौती इन हालातों में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने पर होगी, हालांकि कोलकाता की तुलना में यहां रन बनाना उतना मुश्किल नहीं होने वाला है.
https://youtu.be/5N6-JbQgzlQ
https://youtu.be/RsPO_CpvvA4
एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2017: फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब
महिला हॉकी विश्व कप 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला मुकाबला इंग्लैंड से