Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Sri Lanka 1st Test: भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता टेस्ट मैच ड्रॉ

India vs Sri Lanka 1st Test: भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता टेस्ट मैच ड्रॉ

भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मे पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. इस मैच में कई ओवरों का खेल बारिश की वजह से खराब हो गया था. भारत ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 294 रन बनाकर 122 रन की बढ़त ले ली थी. जवाब में भारत ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 352 रन पर पारी घोषित की थी.

Advertisement
  • November 20, 2017 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता: भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हो गया है. चौथे दिन के खेल से आगे खेलतेे हुए भारत ने 08 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा की. दूसरी पारी में भारत के पास 230 रन की बढ़त थी. कोहली ने 104 नाबाद रन की पारी खेली और ये विराट का बतौर कप्तान 11वां टेस्ट शतक है. इसी लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 75 रन पर 07 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि अंतिम समय में मैच काफी रोमांचक हो गया था क्योंकि भारत को जीतने के लिए केवल विकेट की दरकार थी, लेकिन पर्याप्त समय नहीं होने के कारण मैच ड्रॉ की स्थिति में ही खत्म हो गया. भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में समाविक्रामा को शून्य पर बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई.  इसके बाद शमी ने करुणारत्ने (01) को बोल्ड कर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई. भुवी ने थिरिमने (07) को रहाणे को हाथों कैच आउट करवाकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. एंजेलो मैथ्यूज को उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई.

पांचवें दिन लकमल ने लोकेश राहुल (79) को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया. (22) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा भी लकमल की गेंद पर दिलरुवान परेरा को कैच दे बैठे और पवेलियन लौटे थे.  इसी ओवर की आखिरी गेंद पर लकमल ने रहाणे (00) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथा झटका दे दिया. इसके बाद जडेजा (9) रन बनाकर परेरा की गेंद पर थिरिमने को स्लिप में कैच थमा बैठे और पवेलियन लौटे. इसके बाद शनाका ने अश्विन (07) को बोल्ड कर भारत को छठा झटका दे दिया. रिद्दीमान साहा (05) शनाका की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. भुवी 08 रन बनाकर गमागे की गेंद पर परेरा को कैच देकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 294 रन बनाकर 122 रन की बढ़त ले ली थी.

मैच का पहला दिन

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच के पहले दिन बारिश और कम रोशनी की वजह से केवल 11.5 ओवर का खेल ही हो सका था. पहले दिन भारत ने 03 विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए. बारिश के बाद मैच शुरू होते ही श्रीलंका के तेज गेंदबाज लकमल ने मैच के पहले दिन की पहली ही गेंद पर के एल राहुल को आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया. राहुल (00) लकमल की गेंद पर डिकवेला को कैच देकर पवेलियन लौट गए. लकमल ने 08 रन पर खेल रहे धवन को बोल्ड कर अपना दूसरा शिकार बनाया. लकमल ने कप्तान विराट कोहली को (00) रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को तीसरा झटका दे दिया.

टीम
भारत: लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार.

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, सदिरा समराविक्रम, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल और लाहिरू गमागे.

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

https://youtu.be/UFIMcHcOuko

https://youtu.be/CWNX9RLnWlI

https://youtu.be/6gI55GVUxdE

Tags

Advertisement