भारत और श्रीलंका के बीच धर्माशाला में खेले गए वनडे मैच में टीम इंडिया की करारी हार हुई है. श्रीलंका ने 20.4 ओवर में 113 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह से श्रीलंका तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.
धर्मशाला: श्रीलंका के खिलाफ रविवार को धर्मशाला में खेले गए पहने वनडे में भारत की शर्मनाक हार हुई है. श्रीलंका ने तीन विकेट के नुकसान पर ही भारत के 113 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी जीत के साथ वनडे सीरीज में श्रीलंका 1-0 से आगे हो गया है. पहले वनडे में श्रीलंका की ओर से उपुल थरंगा ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली. आज के मैच में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. भारत की पूरी टीम केवल 112 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. आज के मैच में भारत के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु सके. केवल महेंद्र सिंह धोनी एकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी (65) खेलते हुए टीम इंडिया को 112 रनों तक पहुंचाया. इसके अलावा हार्दिक पांड्या 10 और कुलदीय यादव ने 19 रन की पारी खेली. आज के मैच में भारत के चार बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने अपना खाता तक नहीं खोल पाए. भारतीय टीम 38.2 ओवर में ऑल आउट हो गई.
मैच में मैथ्यूज ने धवन को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर 0(6) शून्य पर lbw आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया. इसके बाद लकमल ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को डिकवेला के हाथों कैच करवाकर आउट किया. जिस समय रोहित शर्मा आउट हुए वो 13 गेंदों पर 2 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके साथ ही भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा. सुरंगा लकमल ने दिनेश कार्तिक को नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर LBW आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया. कार्तिक 18 गेंद खेलकर अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. लकमल ने मनीष पांडे को 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैथ्यूज के हाथों कैच करवाकर भारतीय टीम को चौथा झटका दिया.
मनीष पांडे 15 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. नुवान प्रदीप ने श्रेयस अय्यर को 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर भारत को पांचवां झटका दिया. श्रेयस 27 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए. नुवान प्रदीप ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को मैथ्यूज के हाथों कैच करवाकर पवेलियन वापस भेजा. हार्दिक 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही भारत को छठा झटका लगा. 28 रन पर भारत का ये छठा विकेट गिरा. लकमल ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को डिकवेला के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन वापस भेजा. भुवनेश्वर कुमार पांच गेंदों पर (00) रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही भारतीय टीम सातवां झटका लगा. धंनजय की गेंद पर 19 रन बनाकर कुलदीप यादव स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे. इसके साथ भी भारत का 8वां विकेट गिरा.
श्रीलंका की तरफ से लकमल ने अपना वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 13 रन देकर 04 अहम विकेट चटकाए। उन्होंने 10 ओवर गेंदबाज़ी की और 4 ओवर मेडन भी फेंके।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. इसी वजह से कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई है. वहीं इस मैच में श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है. शिखर धवन भी आज का मुकाबला खेल रहे हैं. मैच से पहले खबरें आ रही थी कि उन्हें बुखार है लेकिन तो वो शायद इस मुकाबले में न खेल पाए.
Toss time – The visitors have won the toss and will bowl first #INDvSL pic.twitter.com/Xg6uj88x6M
— BCCI (@BCCI) December 10, 2017
अय्यर का हुआ वनडे में डेब्यू
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है. ये उनके करियर का भारत की तरफ से पहला वनडे मैच है.
भारतीय टीम
शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और यजुवेंद्र चहल.
BIG moment this for young Shreyas Iyer who is all set to make his ODI debut #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/YtsdskcUiJ
— BCCI (@BCCI) December 10, 2017
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं India vs Sri Lanka, 1st ODI?
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 पर इंग्लिश में देख सकते हैं. जबकि स्टार स्पोर्ट्स 3 पर हिंदी में कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा. वहीं इन दोनों के एचडी चैनल पर भी क्रिकेट का प्रसारण किया जाएगा.
कैसे देखें India vs Sri Lanka, 1st ODI मैच का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग hotstar.com पर देख सकते हैं. जबकि लाइव अपडेट और लाइव कमेंट्री के लिए https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.
VIDEO: धर्मशाला वनडे से पहले कीपिंग छोड़ गेंदबाजी करते दिखे महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारत के विदेशी दौरे को लेकर बोल दी ये बड़ी बात
https://youtu.be/9gYg3tp0tAE
https://youtu.be/bm_T5Tlbpec