Live Cricket Score, India vs Sri Lanka, 3rd Test: पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 371/04

Live Cricket Score, India Vs Sri Lanka 3rd Test Day 1: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 371 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज विराट कोहली और रोहित शर्मा डटे हुए हैं.

Advertisement
Live Cricket Score, India vs Sri Lanka, 3rd Test:  पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 371/04

Aanchal Pandey

  • December 2, 2017 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैंच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 371 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (156) और रोहित शर्मा (6) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. आज के मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा जल्दी ही अपना विकेट ग गवां बैठे. उसके बाद कप्तान विराट कोहली और मुरली विजय के बीच लंबी साझेदारी देखने को मिली. 

मुरली विजय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 267 गेंद में 155 रनों की पारी खेली. जबकि रहाणे एक बार फिर फ्लाप साबित हुए हैं. रहाणे 5 गेंद पर एक रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 371 रन है. विराट कोहली (165)  और रोहित शर्मा 6 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आज के मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 20वां शतक जड़ा. 

बता दें कि सीरीज में भारतीय टीम 1-0 की बढ़त बनाए हुए है, भारत और श्रीलंका के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता में खेला गया था जोकि बारिश के कारण धुल गया था. वहीं नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 239 रनों से शिकस्त दी थी.

दिल्ली टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी हुई है. केएल राहुल के स्थान पर शिखर धवन खेल रहे हैं, वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव के स्थान पर मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में मौका मिला है. श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन की बात करें तो भारत के ख़िलाफ़ लंबे समय से कोई मुश्किल चुनौती नहीं पेश कर पाई है. फ़िरोज़शाह कोटला पर भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. कोटला पर खेले गए 33 टेस्ट मैचों में, भारत को 13 टेस्टों में जीत हासिल हुई है जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा. यहां 14 टेस्ट ड्रॉ रहे.

कोहली के पास इस टेस्ट को जीतकर भारत का दूसरा सबसे सफल कप्तान बनने का मौका होगा. वहीं भारत यदि कोटला में तीसरे टेस्ट में भी श्रीलंका को फतह कर लेता है तो वह आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लगातार 9 सीरीज जीतने के विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेगा. इंग्लैंड ने यह कारनामा 1884 से 1892 के बीच और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2005-06 से 2008 के बीच लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी.  

India vs Sri Lanka, Match Preview: ओपनिंग में शिखर धवन की दावेदारी, ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

https://youtu.be/UJyvMh7o9BQ

Tags

Advertisement