कोलकाता. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया का हौंसला काफी बढ़ा हुआ है. इसी बढ़े हौंसले के साथ टीम इंडिया आज से श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर उतरेगी. तीन टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस भरोसे के पीछे कारण भी हैं. टीम इंडिया ने इस साल जुलाई-अगस्त में श्रीलंका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 के एकतरफा अंतर से हराया था. बता दें कि जुलाई-अगस्त में टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी के घर में तीनों फार्मेट में 9-0 से हराया था. श्रीलंका अपनी इस हार बदला लेने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को वन डे में हराने के बाद बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं. टीम इंडिया का फार्म श्रीलंका को परेशान कर सकता है.
टीम इंडिया ने हाल के दिनों में न्यूजीलैंड आस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराया है और उसके हौंसले बुलंद हैं. वहीं दूसरी ओर लंकाई टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में उसपर बेहतर प्रदर्शन का दबाव रहेगा. आंकड़ों पर नजर डालें तो भी भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी है. श्रीलंकाई टीम ने इसके बाद यूएई में पाकिस्तान को 2-0 से हराकर अपना खोया हुआ मनोबल फिर हासिल किया है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज की ही तरह टीम इंडिया यदि इस बार भी सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही तो विराट कोहली कप्तान के रूप में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने में सफल हो जाएंगे.
अगर रिकॉर्ड्स की बात करें तो कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक 29 टेस्ट मैचों में से 19 में जीत दर्ज की है. इस रिकॉर्ड के साथ कोहली सबसे सफल भारतीय कप्तानों में तीसरे नंबर पर है. उनसे आगेह धोनी (60 टेस्ट में 27 जीत) और सौरव गांगुली (47 टेस्ट में 21 जीत) है. अगर कोहली की टीम इस सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप करती है तो इस स्थिति में कोहली के खाते में कप्तान के रूप में 22 जीत हो जाएंगी और वे सौरव गांगुली को पछाड़ देंगे.
वहीं मौसम की बात करें तो कोलकाता में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि असमय वर्षा मैच में खलल डाल सकती है. बताया जा रहा है कि अचानक तटवर्ती क्षेत्रों से बादलों के आने के कारण मैच के दिन बारिश हो सकती है. टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की वापसी तय मानी जा रही है.
दोनों संभावित टीमें इस प्रकार हैं.
टीम इंडिया- विराट कोहली, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धीमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
श्रीलंका टीम- दिनेश चांदीमल, दिमुथ करुनारत्ने, धनंजय डिसील्वा, सदीरा समारविक्रमा, एंजेला मैथ्यूज, लहिरू थिरिमाने, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमला, निरोशन डिकवेला, विश्वा फर्नांडो, लक्षन संदकन
मैच से पहले बोले अजिंक्य रहाणे, हमारा फोकस श्रीलंका को हराकर टेस्ट में नंबर वन बने रहना
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…