Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Sri Lanka: अश्विन ने बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, दुनिया में निकले सबसे आगे

India vs Sri Lanka: अश्विन ने बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, दुनिया में निकले सबसे आगे

अश्विन ने दुनिया के दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनिस लिली का 36 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. लिली ने नवंबर 1981 में ब्रिस्बेन में पाकिस्तान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. आर. अश्विन ने नागपुर टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में 4-4 विकेट झटके. इस मैच का आठवां विकेट लेते ही वो दुनिया में सबसे तेज़ी से 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisement
आर
  • November 27, 2017 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ऐताहिसक बन गया. इस मैच में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका के लहिरू गमागे को क्लीन बोल्ड करते ही विश्व रिकॉर्ड बना दिया. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने ये कारनामा अपने टेस्ट करियर के 54वें मैच में किया. इसके साथ ही अश्विन ने दुनिया के दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनिस लिली का 36 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. लिली ने नवंबर 1981 में ब्रिस्बेन में पाकिस्तान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. आर. अश्विन ने नागपुर टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में 4-4 विकेट झटके. इस मैच का आठवां विकेट लेते ही वो दुनिया में सबसे तेज़ी से 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने टेस्ट करियर की शुरुआत 6 नवंबर 2011 को दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी.

आर. अश्विन ने श्रीलंका की दूसरी पारी में दासून शनाका 17 को लोकेश राहुल के हाथों कैच दिलवाकर अपना पहला विकेट हासिल किया. इसके अश्विन ने दिलरुवान परेरा को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने रंगना हैराथ का शिकार किया. इस विकेट को प्राप्त करते ही उनके विकेटों की संख्या को 299 तक पहुंच गई. इसके बाद अश्विन ने गमागे को शून्य पर बोल्ड कर 300वां शिकार हासिल किया.

पहले भी तोड़ चुके हैं लिली का रिकॉर्ड

भारतीय स्पिनर आर. अश्विन पहले भी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस लिली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर चुके हैं. इससे पहले अश्विन ने लिली के सबसे तेज 250 विकेट हासिल करने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा था. अश्विन ने 45 टेस्ट में 250 विकेट लेने का कार्तिमान बनाकर डेनिस लिली के रिकॉर्ड को तोड़ा था. डेनिस लिली ने 250 विकेट लेने में 48 टेस्ट मैच खेले थे.

सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के छह गेंदबाज

रविचंद्रन अश्विन भारत 54 टेस्ट : 300 विकेट

डेनिस लिली ऑस्ट्रेलिया 56 टेस्ट : 300 विकेट

मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 58 टेस्ट : 300 विकेट

रिचर्ड हैडली न्यूजीलैंड 61 टेस्ट : 300 विकेट

मैल्कम मार्शल वेस्टइंडीज 61 टेस्ट : 300 विकेट

डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 61 टेस्ट : 300 विकेट

https://youtu.be/WN-XAQjbt_U

https://youtu.be/yHRTG7vO6HY

India vs Sri Lanka, 2nd Test: भारत ने पारी और 239 रन से जीत दर्ज की, सीरीज में 1-0 की बढ़त

एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2017: फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब

Tags

Advertisement