Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Sri Lanka: हार के बाद बोले रोहित शर्मा, धर्मशाला वनडे का प्रदर्शन आंखें खोलने वाला

India vs Sri Lanka: हार के बाद बोले रोहित शर्मा, धर्मशाला वनडे का प्रदर्शन आंखें खोलने वाला

धर्मशाला मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ यह प्रदर्शन मेजबान टीम के लिए आंखें खोलने वाला है. रोहित ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी.

Advertisement
धर्मशाला
  • December 11, 2017 7:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए आंखें खोलने वाला है. रोहित ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी. अगर हमारे खाते में 70 से 80 रन और अधिक होते तो शायद हालात अलग होते. धर्मशाला वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी भारतीय टीम 38.2 ओवर में 112 रन बनाकर सिमट गई. ये वनडे में भारत का पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक का सबसे कम स्कोर हैं. जवाब ने श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार अर्धशतक जड़ा. भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने पारी संभालते हुए 87 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के के साथ 65 रन बनाए.जबकि बाकी के सभी बल्लेबाज मिलकर 143 गेंदों पर 7 चौकों के साथ 42 रन ही बना सके. रोहित शर्मा ने कहा कि वह धोनी के प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि धोनी को अच्छी तरह पता है कि इन परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करना है. अगर कोई उनके साथ बल्लेबाजी करता रहता तो बहुत अंतर पड़ता. उन्होंने कहा यह मैच हारना हमारे लिए अच्छा नहीं रहा. कोई भी ऐसा नहीं चाहता. हमें बाकी बचे दोनों मैचों में वापसी के बारे में सोचना होगा.

श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और कहा कि हमें श्रेय अपने गेंदबाजों को देना होगा. उन्होंने सही जगह और सही लेंथ पर गेंदबाजी की. गेंदबाजों का अनुशासन ही हमारी जीत की असली वजह बनी.

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की शादी में इटैलियन ही नहीं बल्कि ये पंजाबी पकवान भी परोसे जाएंगे!

India vs Sri Lanka: 8 साल बाद श्रीलंका ने भारत को घर में दी पटखनी, दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

https://youtu.be/LrOVhHaQmVI

https://youtu.be/_jdrBu3OBSU

Tags

Advertisement