नई दिल्ली : भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि प्रदूषण का स्तर कल की ही तरह था और शायद थोड़ा बुरा ही था. उन्होंने कहा हमें अगले कुछ दिन भी इससे निपटना होगा. मैथ्यूज ने कहा कि यह काम मैच रैफरी का है कि वे आईसीसी से बात करें. वैसे ये बहुत कम होने वाली घटनाओं में से है. हमें पहले कभी इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा. मैच रैफरी और ग्राउंड पर मौजूद अंपायर हैं और मुझे यकीन है कि वे इस बारे में आईसीसी से बात करेंगे. वहीं, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी ने प्रदूषण के मुद्दे पर हुए बवाल पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. दिल्ली के कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों द्वारा की गई प्रदूषण की शिकायत पर शमी ने कहा कि यह मुद्दा जितना था उससे कहीं ज्यादा बताया गया. शमी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को अब प्रदूषण की समस्या इतनी परेशान नहीं करती क्योंकि उन्हें इसकी आदत हो गई है.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन यहां के प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए श्रीलंका के कोच निक पोथास ने कहा है कि स्मॉग से कुछ खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. पोथास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि दिल्ली में प्रदूषण लेवल काफी अधिक है. उन्होंने कहा कि एक समय काफी बढ़ गया था, हमारा एक खिलाड़ी मैदान से उल्टी करते हुए बाहर आया. पोथस ने कहा कि वे टीम प्रबंधन से खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ड्रेसिंग रूम में ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के निर्देश दिए. बात दें कि रविवार को दोपहर बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों की ओर से प्रदूषण बढ़ने की शिकायत के बाद लगभग 20 मिनट तक मैच बाधित रहा था.
पोथास ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन प्रदूषण को लेकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों की शिकायत को जायज भी ठहराया है. उऩ्होंने कहा कि हमारे तेज गेंदबाज लाहिरू गमागे और सुंरगा लकमल की प्रदूषण के वजह से तबियत खराब हो रही थी. सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और वे उल्टी भी कर रहे थे. पोथास ने कहा कि हम क्रिकेट रोकना नहीं चाहते थे, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के साथ समझौता भी नहीं कर सकते थे.
श्रीलंका के कोच पोथास ने कहा कि मैं पूरे करियर में पहली बार ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के खतरनाक प्रदूषण स्तर के बारे में सभी जानते हैं. वास्तव में मैच खेले ने के लिए सामान्य स्थिति नहीं थी. खिलाड़ियों को मैच खेलने में परेशानी आ रही थी. वहीं तीसरे दिन के खेल के सवाल पर पोथास ने कहा कि कल की स्थिति के बारे में मैच रेफरी ही बताएंगे. लेकिन आज ग्राउंड अंपायरों और मैच रेफरी ने स्थिति को अच्छी तरह से संभाल लिया.
दिल्ली टेस्ट: टीम इंडिया की खराब फिल्डिंग के चलते ऑलआउट होने से बची श्रीलंकाई टीम
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अभिनेता शशि कपूर को दी अलग अंदाज में श्रद्धांजलि
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…