नई दिल्ली: दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल जारी है. खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 05 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 5 विकेट की दरकार है. धनंजय डी सिल्वा ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा, लेकिन दर्द की वजह से वह 119 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. आज पांचवें दिन की शुरुआत में रवींद्र जडेजा ने एंजेलो मैथ्यूज को आउट किया. अजिंक्य रहाणे ने मैथ्यूज का कैच पकड़ा. इसके साथ ही जडेजा ने श्रीलंकाई टीम को चौथा झटका दिया. अश्विन ने चांडीमल को बोल्ड कर भारतीय टीम को पांचवीं सफलता दिलाई. तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत के 410 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 16 ओवर खेल कर 33 रन बनाते हुए अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. भारत ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 246 रनों पर पारी घोषित कर दी इसके साथ ही भारतीय टीम द्वारा श्रीलंकाई टीम के सामने 410 रनों का लक्ष्य रखा गया है .
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने खराब शुरुआत करते हुए 14 रनों के स्कोर पर सदिरा समरविक्रमा के रुप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. समरविक्रमा का का कैच मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेट के पीछे खडे अजिंक्य रहाणे ने पकडा़. जिसके बाद दिमुथ करुणारत्ने के रुप में रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका को दूसरा झटका दिया. इसके तीन गेंद बाद ही रविंद्र जडेजा ने सुरंगा लकमल को बोल्ड कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए इस खराब शुरुआत के बाद श्रीलंका पर हार का खतरा मंडराने लगा है. श्रीलंका के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 33 रन पर 3 विकेट गिर चुके हैं. भारत को इस मैच पर कब्जा करने के लिए अब 7 विकेटों की दरकार है.
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक धनंजय डि सिल्वा 13 रन बनाकर नॉट आउट हैं दूसरे छोर पर खेल रहे एंजेलो मैथ्यूज ने अपना खाता नहीं खोला है. बता दें कि दूसरी पारी में भारत के लिए शिखर धवन ने 67 रन बनाए हैं और चेतेश्वर पुजारा ने 49 रनों का योगदान दिया है. टीम के कप्तान विराट कोहली ने 50 रन बनाए. 50 रन बनाते ही कप्तान विराट कोहली तीन सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान के रुप में रिकॉर्ड बना चुके हैं. रोहित शर्मा के पचास रन पूरे होने के बाद भारत ने अपनी पारी घोषित की. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 536 रनों पर घोषित की थी जिसके बाद श्रीलंकाई टीम की पहली पारी को 373 पर समेट दिया था.
Photos: भुवनेश्वर कुमार की शादी के रिसेप्शन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने की शिरकत
चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने किया खुलासा, युवराज को इसलिए नहीं मिली टीम में जगह
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…