वनडे सीरीज का यह आखिरी मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम था. क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले को जीतती उसका वनडे सीरीज पर कब्जा हो जाता. भारत बनाम श्रीलका का पहला वनडे मुकाबला धर्मशाल में खेला गया था. जिसमें श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. जिसके बाद दूसरा मुकाबला मोहली में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 141 रन से मात दे देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी. आज वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच इंडिया ने जीतकर सिरीज पर कब्जा कर लिया
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला गया. भारतीय टीमे कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने श्रीलंका के 215 रनों के जवाब में 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया. टीम के ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए शतक जड़ा. शिखर का ये 12वां वनडे शतक था. रोहित शर्मा के 7 रन पर आउट होने के बाद आए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालते हुए शानदार 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अय्यर के आउट होने के बाद आए दिनेश कार्तिक ने शिखर धवन का साथ देते हुए टीम इंडिया को जीत का स्वाद चखाया.
बता दें कि वनडे सीरीज का यह आखिरी मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम था. क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले को जीतती उसका वनडे सीरीज पर कब्जा हो जाता. भारत बनाम श्रीलका का पहला वनडे मुकाबला धर्मशाल में खेला गया था. जिसमें श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. जिसके बाद दूसरा मुकाबला मोहली में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 141 रन से मात दे देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी. आज वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच इंडिया ने जीतकर सिरीज पर कब्जा कर लिया .
श्रीलंकाई टीम: थिसारा परेरा (कप्तान), असेला गुणारत्ने, दानुष्का गुणाथिलका, उपुल थरंगा, सादिरा समाराविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला ,सचिथा पाथिराना, सुरंगा लकमल, अकिला धनंजय, नुवान प्रदीप.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) , शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युज़वेंद्र चहल.
मैदानी अंपायर– सिमोन फ्राई, नितिन मीनोन
थर्ड अंपायर– पॉल रीफेल
मैच रैफरी– चैफ क्रोव
India have won the toss and elected to bowl first in the deciding 3rd #INDvSL ODI in Vizag. Which side will claim the series?
Follow LIVE: https://t.co/lmkJRYpDly pic.twitter.com/wx159c6qYQ
— ICC (@ICC) December 17, 2017
3rd ODI. SL XI: D Gunathilaka, WU Tharanga, S Samarawickrama… https://t.co/7CfC0ViuBc #IndvSL #TeamIndia @Paytm
— BCCI (@BCCI) December 17, 2017
IND XI: RG Sharma, S Dhawan, S Iyer, M Pandey, D Karthik, MS Dhoni, H Pandya, B Kumar, K Yadav, J Bumrah, Y Chahal
— BCCI (@BCCI) December 17, 2017
#TeamIndia have won the toss and elected to bowl first. Just one change – Kuldeep Yadav back in place of Washington Sundar #INDvSL pic.twitter.com/Adx0EsKhvZ
— BCCI (@BCCI) December 17, 2017
श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा ने बनाई रोहित शर्मा और शिखर धवन के खिलाफ रणनीति
राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप: भारत ने पहले दिन जीते 10 स्वर्ण पदक
https://youtu.be/qBxHdhtUm8o
https://youtu.be/RJ6H3qh8XQo