भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. भुवनेश्वर कुमार और ओपनर शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. पहले टेस्ट में आठ विकेट लेने वाले भुवनेश्वर शादी की वजह से सीरीज हो गए हैं. बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार दोनों ने चयनकर्ताओं से व्यक्तिगत कारणों से इजाजत मांगी थी.
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 नवंबर को शुक्रवार सुबह 9:30 बजे नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले भारतीय टीम ग्राउंड में जमकर पसीना बहा रही है. बीसीसीआइ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खिलाड़ियों की प्रैक्टिस सेशन की फोटो और वीडियो शेयर किया है. भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा. अंतिम समय में मैच काफी रोमांचक हो गया था क्योंकि भारत को जीतने के लिए केवल विकेट की दरकार थी, लेकिन पर्याप्त समय नहीं होने के कारण मैच ड्रॉ की स्थिति में ही खत्म हो गया. भारत और श्रीलंका की टीम जीत के इरादे से नागपुर के मैदान पर उतरेंगी.
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में बदलाव किए गए हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को छुट्टी दी गई है. भुवनेश्वर कुमार ने अपनी शादी के लिए जबकि शिखर धवन ने निजी कारण की वजह से छुट्टी ली है.
#TeamIndia is here at Nagpur for a training session ahead of the 2nd Test against Sri Lanka #INDvSL pic.twitter.com/A7vjrVf9Qv
— BCCI (@BCCI) November 23, 2017
Batsman @mvj888 prepping up in the nets session ahead of the 2nd Test at Nagpur #INDvSL pic.twitter.com/uOPmYF7HLf
— BCCI (@BCCI) November 22, 2017
कोलकाता टेस्ट में विराट ने लगाया शतकों का अर्धशतक
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने करियर का 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 या उससे अधिक शतक लगाने के मामले में वह भारत के दूसरे तथा दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं. भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 100 शतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 श्रीलंका के कुमार सांगाकारा ने 63 तथा दक्षिण अफ्रीका के आलरांउडर जैक कैलिस ने 62 दक्षिण अफ्रीका के हाशिम आमला ने 54 श्रीलंका के महिला जयवर्धने ने 54 वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 53 भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 50 शतक लगाए हैं.
कोलकाता टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के मध्य क्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. चेतेश्वर पुजारा कोलकाता टेस्ट के पांचवें दिन जैसी ही बल्लेबाजी करने उतरे थे वैसे ही वो 5 दिन लगातार बल्लेबाजी करने वाले दुनिया के 9वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए. पुजारा से पहले भारत के एम. जयसिम्हा और रवि शास्त्री इस सूची में जगह बना चुके हैं.
टीम
भारतीय संभावित टीम: मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और ईशांत शर्मा.
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, सदिरा समराविक्रम, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल और लाहिरू गमागे.
ये भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी से मध्यप्रदेश की टीम पर बरपाया कहर, झटके पांच विकेट
ये भी पढ़ें: मेरठ: आज होगी भुवनेश्वर कुमार की शादी, रिश्तेदारों के स्वागत में जुटे माता-पिता