Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs SL: रविंद्र जडेजा की बॉल पर मैदान पर हुआ कुछ ऐसा, भांगड़ा करने लगे विराट कोहली

Ind vs SL: रविंद्र जडेजा की बॉल पर मैदान पर हुआ कुछ ऐसा, भांगड़ा करने लगे विराट कोहली

स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा की एक गेंद पर डिकवेला ने आगे बढ़कर बल्ला तेजी से मिडविकेट की दिशा में घुमाया. डिकवेला मिडविकेट के ऊपर से लंबा छक्का मारना चाहते थे. उस गेंद पर डिकवेला की टाइमिंग खराब हो गई और डिकवेला गेंद को भांप नहीं पाए और गेंद बल्‍ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में ऊंची उछल गई. जिसके बाद ग्राउंड पर जो भी हुआ उसके बाद वहां मौजूद सभी दर्शक और खिलाड़ी हैरान रह गए.

Advertisement
Virat Kohli
  • November 25, 2017 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नागपुर: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका टीम की पहली पारी 205 पर ऑलआउट हो गई. पहले दिन भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं. क्रीज पर मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा डटे हुए हैं. इस मैच में श्रीलंका की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि निरोशन डिकवेला ने अपना सिर पकड़ लिया, दूसरी तरफ विराट कोहली भांगड़ा डांस करते नजर आए.  दरासल, मैच के 60.6 ओवर के दौरान निरोशन डिकवेला और दिनेश चांडीमल बल्लेबाजी कर रहे थे. रविंद्र जडेजा की एक गेंद पर डिकवेला ने आगे बढ़कर बल्ला तेजी से मिडविकेट की दिशा में घुमाया. डिकवेला मिडविकेट के ऊपर से लंबा छक्का मारना चाहते थे. उस गेंद पर डिकवेला की टाइमिंग खराब हो गई और डिकवेला गेंद को भांप नहीं पाए और गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में ऊंची उछल गई. बॉल मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे इशांत शर्मा के हाथों में चली गई. इस शॉट को खेलते ही डिकवेला को अहसास हो गया की उन्होंने गलत शॉट खेल दिया है, और उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया. डिकवेला के ऑउट होने के बाद विराट कोहली ग्राउंड में भांगड़ा डांस करते नजर आए.  डिकवेला जब आउट हुए तब श्रीलंकाई टीम का स्कोर 160 रन पर 5 विकेट हो गया था.

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. मैच से पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने कहा है था कि नागपुर की पिच उतनी तेज नहीं दिखती, जितनी कोलकाता की थी. चांदीमल ने कहा कि कोलकाता की तुलना में नागपुर की पिच पर तेज गेंदबाजों को शायद उतनी मदद नहीं मिलेगी जितनी कि ईडन गार्डेंस पर थी. यह टेस्ट मैच के लिहाज से काफी अच्छी पिच दिख रही है. उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती तीन दिन बल्लेबाजों को मदद रहेगी और फिर पिच टर्न लेने लेगी, ऐसा मेरा मानना है.

मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था  कि पिच अच्छी लग रही है और पहले दो दिन यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी. भारत के लिए चुनौती इन हालातों में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने पर होगी, हालांकि कोलकाता की तुलना में यहां रन बनाना उतना मुश्किल नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें: India vs Sri Lanka: भारतीय स्पिनरों के आगे ढेर हुए श्रीलंकाई, 205 पर सिमटी पारी

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने दी जहीर खान को शादी पर नसीहत, लोगों ने भी किए ऐसे दिलचस्प ट्वीट

https://youtu.be/QMmMgeHgqGs

https://youtu.be/dffWgvu8FpI

Tags

Advertisement