भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट जारी है. वर्ष 2017 में ये विराट कोहली का 10वां टेस्ट शतक रहा. इस शतक के साथ ही एक साल में बतौर कप्तान विराट दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले ये उपलब्धि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम थी. पोंटिंग ने एक साल में 9 शतक लगाए थे और ऐसा उन्होंने अपने करियर में दो-दो बार किया था.
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में दूसरा टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने करियर का 51वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. यह उनका इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक है और इसी के साथ उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम किए. इस शतक के साथ ही विराट ने कई दिग्गजों के कीर्तिमान को ध्वस्त किए. विराट ने नागपुर में सुरंगा लकमल की गेंद पर एक रन लेते हुए अपना शतक पूरा किया. यह विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में 19वां शतक है. अपना अंतरराष्ट्रीय करियर का 51वां शतक लगाने के लिए विराट कोहली ने 130 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 चौके शामिल रहे. विराट कोहली की पारी अभी भी जारी है.
विराट ने बनाया ‘विराट रिकॉर्ड’
वर्ष 2017 में ये विराट कोहली का 10वां टेस्ट शतक रहा. इस शतक के साथ ही एक साल में बतौर कप्तान विराट दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले ये उपलब्धि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम थी. पोंटिंग ने एक साल में 9 शतक लगाए थे और ऐसा उन्होंने अपने करियर में दो-दो बार किया था. पोंटिंग के नाम कप्तान के रूप में 2005 और 2006 में 9 शतक दर्ज थे. ग्रीम स्मिथ के नाम पर 2006 में कप्तान के रूप में 9 शतक दर्ज थे.
गावस्कर को छोड़ा पीछे
विराट कोहली का यह कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में 12वां शतक है. उन्होंने कप्तान के रूप में 49वीं पारी खेलते हुए 12वां शतक जड़ा. इससे पहले यह कीर्तिमान सुनील गावस्कर के नाम दर्ज था, जिन्होंने 74 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले, विराट कोहली ने 49 पारियों में 12 शतक, सुनिल गावस्कर ने 74 पारियों में 11 शतक, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 68 पारियों में 9 शतक, सचिन तेंदुलकर 43 पारियों में 7 शतक
बने भारत के दूसरे खिलाड़ी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने अपना 51वां शतक पूरा किया. इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारत के दूसरे तथा दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं. भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 100 शतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 श्रीलंका के कुमार सांगाकारा ने 63 तथा दक्षिण अफ्रीका के आलरांउडर जैक कैलिस ने 62 दक्षिण अफ्रीका के हाशिम आमला ने 54 श्रीलंका के महिला जयवर्धने ने 54 वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 53 भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 51 शतक लगाए हैं.
India extend their overnight lead thanks to Virat Kohli's century, Pujara dismissed for 143 just before lunch with India on 404/3 at the break, leading by 199 runs #INDvSL pic.twitter.com/f3ru8ypyKp
— ICC (@ICC) November 26, 2017
The runs have been flowing for the Indian Skipper as he scores his 19th Test ton. Second 💯 in the series so far. #INDvSL @imVkohli pic.twitter.com/oOUhMAhyCJ
— BCCI (@BCCI) November 26, 2017
India captain @imVkohli has also broken the record of Ricky Ponting (9 in 2005 and 2006) and @GraemeSmith49 (9 in 2005) for the most centuries by a captain in a calendar year! #INDvSL #howzstat pic.twitter.com/IdBaUlVs2R
— ICC (@ICC) November 26, 2017
It's yet another @imVkohli century! It's his 19th in Tests, fourth against Sri Lanka, and his tenth in internationals in 2017! Outstanding! 🙌 #INDvSL pic.twitter.com/Yy7S9AY9Fe
— ICC (@ICC) November 26, 2017
https://youtu.be/viAi9iEPy9o
Ind vs SL: श्रीलंकाई गेंदबाज दसुन शनाका पर ICC ने गेंद से छेड़छाड़ के लिए लगाया जुर्माना