इंदौर. भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया का इरादा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त लेने का होगा. दूसरे मैच को टीम जीतेगी उससे ये स्पष्ट हो जाएगा कि दूसरा टी20 मैच जीतने वाली कम से कम सीरीज नहीं हारेगी. दोनों टीमों के बीच 6 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाने वाला मैच बारिश के चलते नहीं हो सका. ऐसे में भारत बाकी बचे दोनों मैच जीतकर ये साबित करना चाहेगा कि उसे घर में हराना किसी टीम को आसान नहीं है. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच अगर अब तक खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो भारत का पलड़ा भारी रहा है. दोनों देशों के बीच अब तक 16 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने 11 मुकाबले जीते हैं. जबकि श्रीलंका की टीम 5 मैच जीतने में सफल रही. भारतीय सरजमीं पर श्रीलंका को टी20 मैच जीते लंबा अरसा बीत चुका है. श्रीलंका की टीम ने इससे पहले साल 2016 में टीम इंडिया के खिलाफ भारत में मैच जीता था.
कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मैच में श्रीलंका को हराकर सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी.
कब खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मुकाबला?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. इस मैच दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट भी इस मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट करेगा. वहीं मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिेंग Hot Star पर उपलब्ध रहेगी. ऑल इंडिया रेडियो इस मैच की हिंदी और अंग्रेजी में बारी बारी से कमेंट्री प्रसारित करेगा जिसे विभिन्न ट्रांसमीटर्स के जरिए देशभर में सुना जा सकता है.
भारत की टी20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर
श्रीलंका की टी20 टीम- लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा, वानिंदू हसरंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनतिलका, लाहिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, भानुका राजपक्षा, कसुन राजिथा, दासुन शनाका, इसरू उडाना.
Also Read:
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…